Home पोल्ट्री Poultry Farming: विपरीत परिस्थिति में पोल्ट्री सेक्टर ऐसा होगा विकसित, इन अहम मुद्दों पर भी हुई चर्चा
पोल्ट्री

Poultry Farming: विपरीत परिस्थिति में पोल्ट्री सेक्टर ऐसा होगा विकसित, इन अहम मुद्दों पर भी हुई चर्चा

in veterinary care to enhance livestock health and disease control while ensuring the responsible use of drugs including antimicrobials.
प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली. वेट्स इन पोल्ट्री (वीआईपी) एसोसिएशन ने पुणे में अपनी 7वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और तकनीकी समूह वार्ता (जीटी) के मौके पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. ​इस एजीएम का विषय, विपरीत परिस्थितियों के बीच पोल्ट्री क्षेत्र का विकास, अगली पीढ़ी के विचार था. इस आयोजन में सहयोग, इनोवेशन और ज्ञान को साझा के माध्यम से भारतीय पोल्ट्री क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए एसोसिएशन की की ओर से अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया गया. एजीएम में डॉ. अजय देशपांडे, डॉ. सीबी पाठक, डॉ. अजीत रानाडे, डॉ. रवींद्र रेड्डी, डॉ. संतोष आयरे, प्रो. डॉ. पीके. शुक्ला, डॉ. प्रकाश बाबू, डॉ. आरडी पाटिल और डॉ. शिरीष निगम ने अहम बातों पर विचार रखा.

वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता वीआईपी के अध्यक्ष डॉ. अजय देशपांडे ने की. वीआईपी के सचिव डॉ. संतोष आयरे ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें पिछले वर्ष की उपलब्धियों और प्रगति का उल्लेख किया गया था. इसके बाद डॉ. जीवन सोनवणे ने वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की और अध्यक्ष डॉ. अजय देशपांडे के भाषण के साथ सातवीं वार्षिक आम बैठक का औपचारिक समापन हुआ.

इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में अजय देशपांडे ने कहा कि इस वार्षिक आम बैठक ने एक बार फिर वीआईपी ने एक मजबूत, टिकाऊ और प्रगतिशील पोल्ट्री उद्योग को बढ़ावा देने के अपने मिशन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया.

उन्होंने कहा कि हम नई ऊर्जा और साझा उद्देश्य के साथ, सदस्य एक सामूहिक लक्ष्य के साथ आगे बढ़े हैं और बढ़ेंगे. राष्ट्र को सुरक्षित, उच्च-गुणवत्ता वाला प्रोटीन प्रदान करने में सार्थक योगदान देना हमारा लक्ष्य है.

तकनीकी समूह वार्ता की शुरुआत में प्रो. डॉ. पीके शुक्ला ने पोल्ट्री क्षेत्र के विकास में पोल्ट्री एसोसिएशन की भूमिका विषय पर एक प्रजेंटेशन दिया और सभी को अहम जानकारी से रूबरू कराया.

पहली पैनल चर्चा का विषय चुनौतियों का समाधान, समाधान तैयार करना था, जिसमें भारत से जमीनी स्तर की चुनौतियों और कार्यान्वयन योग्य समाधानों पर चर्चा की. पैनलिस्ट में डॉ. विशाल सिंह रावत, डॉ. शैतान सिंह राठौर, डॉ. अनिरविद सरकार, डॉ. रईस राजपुरा, डॉ. सुनील कालस्कर, डॉ. सचिन इंगेवार, डॉ. राजा दुधाबले, डॉ. सुशांत लाभ, डॉ. रविंदर रेड्डी, डॉ. सुब्रदीप पॉल, डॉ. महेन सिंह, डॉ. अंबुमनी और डॉ. राहुल कुलकर्णी संचालन डॉ. जीवन सोनवणे ने किया.

दूसरी पैनल चर्चा विशेषज्ञ दृष्टिकोण चुनौतियाँ और आगे का रास्ता विषय पर चर्चा हुई. जिसमें एक्सपर्ट के साथ एक मास्टरक्लास सत्र, जिन्होंने पोल्ट्री क्षेत्र के लिए गहन अंतर्दृष्टि, भविष्य के रुझान और रणनीतिक दिशा साझा की. पैनलिस्ट में डॉ. पंकज शुक्ला, डॉ. अनिल फड़के, डॉ. गुणशेखरन, डॉ. अजय चालिकवार, डॉ. शिरीष निगम और डॉ. गोपाल रेड्डी शामिल थे. संचालन डॉ. सी. बी. पाठक और डॉ. बी. ए. पवार ने किया.

पूरे तकनीकी सत्र का संचालन डॉ. पी. एन. वैद्य ने सुचारू रूप से किया. अन्य सम्मान एवं अभिनंदन वीआईपी अध्यक्ष डॉ. अजय देशपांडे और उपाध्यक्ष डॉ. सी. बी. पाठक ने तेलंगाना ब्रीडर्स एसोसिएशन के सचिव चुने जाने पर डॉ. रविंदर रेड्डी को बधाई दी.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

रोगी पक्षियों के पंख बिखरे-बिखरे व लटके रहते हैं और कॉम्ब पर पीलापन नजर आता है.
पोल्ट्री

Poultry Farming: फार्म में चूजों को लाने के बाद करें ये काम, चूजे मरने लगें तो हो जाएं सावधान

अनुभवी पोल्ट्री फार्मर्स का कहना है कि फार्म में लाए गए चूजों...

poultry news
पोल्ट्री

Poultry Farming: बरसात में इन वजहों से मुर्गियां हो जाती हैं बीमार, जानें बचाव का क्या है तरीका

मुर्गी पालक को बरसात के मौसम में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत...