नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग एक शानदार व्यवसाय है. जिसे करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोल्ट्री फार्मिंग में सबसे ज्यादा लागत फीड पर आती है. अगर आप चाहें तो फीड का बिजनेस भी कर सकते हैं और इससे भी आपको बेहतरीन कमाई होगी. क्योंकि एक आंकड़े के मुताबिक पोल्ट्री फार्मिंग में तकरीबन 70 फीसदी खर्च फीड पर ही होता है. इसलिए इस व्यवसाय में फीड की अहमियत ज्यादा है. आपको बताते चलें कि फीड के तौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल मक्का का किया जाता है. तकरीबन 60 से 65 परसेंट मक्का इसमें इस्तेमाल होता है. अगर आप भी फीड का बिजनेस करना चाहते हैं और ये जानना चाहते हैं कि इससे कैसे कमाई होती है, इसे कैसे शुरू कर सकते हैं तो यह खबर आपके लिए है.
पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि पोल्ट्री फीड का बिजनेस पोल्ट्री फार्मिंग के साथ ही तेजी के साथ बढ़ बढ़ने वाला बिजनेस है. पोल्ट्री फीड बनाने के लिए मक्का, बाजरा, सोयाबीन खली, सरसों की खली, ड्राई राइस, ब्रान राइस, विटामिन और मिनरल्स की जरूरत होती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम 800 से 1000 वर्ग फीट की जगह की जरूरत आपको होगी. जहां पर ये काम आप शुरू कर सकते हैं.
मक्का से इस तरह बनता है पोल्ट्री फीड
जान लें कि मक्का से पोल्ट्री फीड बनाने के लिए मक्का को सही मात्रा में मिलाकर चारा तैयार होता है. मक्का में एनर्जी की मात्रा ज्यादा होती है. यही वजह है कि यह मुर्गियों के लिए एक बेहतरीन एनर्जी का सोर्स माना जाता है और पोल्ट्री फीड में इसका इस्तेमाल ज्यादा होता है. पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि मक्का से पोल्ट्री फीड बनाने के लिए इसका सही मात्रा में लेना जरूरी होता है. मक्का को सूखा और फंगस मुक्त रखना चाहिए. बाद में मुर्गियों की उनकी उम्र के हिसाब से चारा दिया जाता है.
बिजनेस शुरू करने में कितनी आती है लागत
पोल्ट्री फीड बनाने के लिए कुछ मशीनों की भी जरूरत पड़ती है. मशीनें किसी बड़े शहर में आसानी से मिल जाती हैं. मशीनों और अन्य खर्च को मिला दिया जाए तो यह बिजनेस 10 लाख रुपए में शुरू किया जा सकता है. मुर्गियों को उम्र के हिसाब से अलग-अलग तरह के फीड दी जाती है. इसलिए अलग-अलग तरह का फीड तैयार किया जाता है. अच्छी गुणवत्ता वाले फीड की हमेशा ज्यादा डिमांड रहती है.
कितना होता है फायदा
आमतौर पर एक छोटी फीड मिल का वार्षिक उत्पादन लगभग 2 हजार टन हो सकता है. अगर इतना उत्पादन होता है तो आपको तकरीबन 12 लाख रुपए तक की कमाई होगी. हालांकि यह आपके निवेश पर भी निर्भर करता है कि आप किस तरह से फीड बिजनेस पर कितना निवेश करते हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि इसमें 10 से 20 फीसदी का प्रॉफिट मार्जिन होता है.
Leave a comment