Home डेयरी Dairy: यहां पढ़ें दूध में मिलावट है तो किस तरह कर सकते हैं जांच
डेयरी

Dairy: यहां पढ़ें दूध में मिलावट है तो किस तरह कर सकते हैं जांच

live stock animal news
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. बहुत से पशुपालक ज्यादा कमाई करने के लिए दूध में मिलावट करते हैं. मिलावट भी कई तरह से की जाती है. दूध बेचने वाले यूरिया, वनस्पति, पानी और सिंथेटिक आदि डालकर दूध में मिलावट करते हैं. ​मिलावट को पकड़ना सबके बस की बात भी नहीं है. हां इतना जरूर है कि लोगों को इसका अंदाजा जरूर लग जाता है लेकिन मिलावट की गई है या नहीं इस बात को साबित नहीं कर पाते हैं. इसलिए जरूरी है कि आपको भी दूध की मिलावट के बारे में कैसे पता किया जाए इसकी जानकारी हो.

अक्सर दूध की मिलावट दूधिए सिर्फ और सिर्फ ज्यादा पैसा कमाने के लिए करते हैं. दूध से ज्यादा मुनाफा हासिल करने का ये सबसे आसान और सस्ता तरीका होता है लेकिन मिलावट का नुकसान दूध पीने वालों को होता है. क्योंकि जब कोई इस तरह का दूध पीता है तो उसे भारी नुकसान होता है. कई बीमारियों को भी मिलाावटी दूध दावत देता है.

यूरिया का पता कैसे करें?
-टेस्ट ट्यूब में थोड़ा दूध और सोयाबीन या अरहर पाउडर मिलाएं.
-पांच मिनट बाद लाल लिटमस पेपर इसमें डुबोएं.
-अगर पेपर का रंग नीला हो जाए तो यूरिया मिला है.

वनस्पति की मिलावट कैसे पहचानें?
-3 एमएल दूध में हाइड्रोक्लोरिक एसिड की 10 बूंद मिलाएं.
-एक चम्मच चीनी मिलाने के पांच मिनट बाद लाल रंग हो जाएगा.

पानी की मिलावट कैसे पहचानें?
-दूध की बूंद को चिकनी सतह पर गिराएं.
-अगर बूंद धीरे बहे और सफेद निशान छोड़े तो शुद्ध दूध है.
-मिलावटी दूध की बूंद बिना निशान छोड़े तेजी से बह जाएगी.

सिंथेटिक दूध कैसे पहचानें?
-सिंथेटिक दूध स्वाद में कड़वा लगता है.
-उंगलियों के बीच रगड़ने पर साबुन जैसा चिकनापन लगता है.
-गर्म करने पर पीला पड़ जाता है.
-अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग

स्टार्च की पड़ताल कैसे करें?
-आयोडीन की कुछ बूंदें दूध में मिलाएं.
-मिलाने पर मिश्रण का रंग नीला हो जाएगा.

फॉर्मेलिन की मिलावट कैसे पकड़ें?
-10 एमएल दूध में 5 एमएल सल्फ्यूरिक एसिड मिलाएं.
-बैंगनी रंग की रिंग का बनना फॉर्मेलिन होने का संकेत.
-दूध लंबे समय तक ठीक रखने के लिए फॉर्मेलिन मिलाते हैं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ये योजनाएं दूध देने वाले पशुओं की दूध उत्पादकता में सुधार, डेयरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, चारा और चारे की उपलब्धता बढ़ाने और पशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद कर रही हैं.
डेयरी

Dairy Farming Scheme: जानें दूध का सपोर्ट प्राइज देने की मांग पर क्या बोली केन्द्र सरकार

ये योजनाएं दूध देने वाले पशुओं की दूध उत्पादकता में सुधार, डेयरी...

योजनाएं गाय, भैंस आदि पशुओं की दूध उत्पादकता में सुधार, डेयरी डिजायन को मजबूत बनाने, चारा और चारे की मांग बढ़ाने और पशु हेल्थ सर्विस देने में हेल्प कर रही हैं.
डेयरी

Dairy Scheme: दूध की लागत कम कर मुनाफा बढ़ा रही हैं सरकार की ये तीन योजनाएं

योजनाएं गाय, भैंस आदि पशुओं की दूध उत्पादकता में सुधार, डेयरी डिजायन...