Home सरकारी स्की‍म Government Scheme: मगही पान की खेती के लिए बिहार सरकार दे रही है सब्सिडी, योजना के बारे में पढ़ें यहां
सरकारी स्की‍म

Government Scheme: मगही पान की खेती के लिए बिहार सरकार दे रही है सब्सिडी, योजना के बारे में पढ़ें यहां

Magahi betel cultivation
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. बिहार में मगही पान की बढ़ती मांग को देखते हुए बिहार सरकार ने पान विकास योजना के अंतर्गत मगही पान की खेती करने वाले किसानों को 50 फ़ीसदी सब्सिडी देने का ऐलान किया है. सरकार ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं. वहीं पान की खेती से किसानों को कमाई करने का इससे अच्छा मौका मिल सकेगा. दरअसल पान की खेती तो कई राज्यों में की जाती है लेकिन मगही पान का अपना अलग ही महत्व है. जिस तरह से उत्तर प्रदेश में बनारसी पान फेमस है, वही बिहार में मगही पान लोगों के दिलों पर राज करता है. यहां पर लोग मगही पान को बड़े ही चौक के साथ खाना पसंद करते हैं. वहीं बिहार के मशहूर मगही पान को जी टैग भी मिल चुका है. साथ ही कई लोग इसे आयुर्वेदिक औषधि भी मानते हैं और माउथ फ्रेशनर के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं.

31 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
जानकारी के मुताबिक मगही पान विकास योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 31 जनवरी तक आवेदन करना होगा. सरकार ने इसके लिए समय भी निर्धारित कर दिया है. इसमें किसान अपने आवेदन को 31 तारीख की शाम 6ः00 बजे तक कर सकते हैं. साथ ही योजना बिहार के 6 जिलों के किसानों के लिए संचालित की गई है. इसमें गया, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा और वैशाली जिले शामिल हैं. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की ओर से एक्टिवेट किया गया. जिसमें कहा गया है कि पान विकास योजना के अंतर्गत मगही और देसी पान के क्षेत्र विस्तार हेतु ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2024 तक शाम 6ः00 बजे तक किया जा सकता है. राज्य सरकार ने विशेष पान विकास योजना के तहत 300 वर्ग मीटर में मगही पान की खेती पर इकाई लागत 70 हजार 500 निर्धारित किया है. यानी अगर किसान 300 वर्ग मीटर में मगही पान की खेती करता है तो उसे 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना के तहत मगही पान की खेती करने वाले किसानों को फ्री में 35 हजार 250 मिलेंगे.

इस तरह कर सकते हैं आवेदन
अब रही बात आवेदन करने की तो किसानों को सबसे पहले बागबानी विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा. होम पेज पर उद्यान निदेशालय के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. वहां पर आपको पान विकास योजना के लिए आवेदन ऑप्शन मिल जाएगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा. आवेदन फार्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद मांगे की आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा. अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस प्रकार सफलतापूर्वक योजना का ऑनलाइन आवेदन हो सकेगा.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles