Home पशुपालन Sheep Farming: सालभर इस तरह रखें भेड़ों का ख्याल, यहां पढ़ें मौसम के लिहाज से क्या करना चाहिए
पशुपालन

Sheep Farming: सालभर इस तरह रखें भेड़ों का ख्याल, यहां पढ़ें मौसम के लिहाज से क्या करना चाहिए

live stock animal news. Bakrid, muzaffarnagari sheep, Goat Breed, Goat Rearing, Sirohi,
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. भेड़ों से अधिकतम फायदा लेने के लिए यह जरूरी है कि उनकी प्रबन्ध प्रणाली मौसम अनुसार बदली जाए. 1 मेमनों का जन्म उस समय होना चाहिए, जब भेड़ों के लिए चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो. इससे भेड़ों का दूध उत्पादन अधिक होगा. जिसका असर मेंमनों की बढ़ोतरी तथा मृत्युदर पर पड़ता है. अगर चारे की कमी रही और भेड़ों को प्रर्याप्त चारा नहीं मिला फिर उत्पादन पर भी असर पड़ेगा. भेड़ पालन से अधिक से अधिक फायदा लेने के लिए भेड़ पालक को वर्ष भर उत्पन्न होने वाले चारे, मौसम व उसका भेड़ पालन पर होने वाले असर का ज्ञान होना चाहिए.

एक्सपर्ट कहते हैं कि मौसम के अनुसार वर्ष भर किये जाने वाले भेड़ पालन कार्यों को पांच भागों में बांटा जा सकता है. मसलन, हर मौसम के हिसाब से भेड़ पालक को पता होना चाहिए कि उन्हें भेड़ पालन कैसे करना है. यदि उन्हें इसकी सटीक जानकारी नहीं हुई तो फिर नुकसान उठाना लाजिमी है. आइए इस आर्टिकल में आपको मौसमवार क्या करना है इसकी जानकारी देते हैं.

फरवरी मार्च क्या करना चाहिए
इस समय न तो अधिक गर्मी होती है और न अधिक सर्दी. सर्दी के मौसम के बाद थोड़ी-थोड़ी घास भी उगने लगती है. इसके अतिरिक्त फसल काटने के उपरान्त खेत में बची/गिरी फसल भेड़ों को मिलती है. इसके साथ ही भेड़ें गर्मी में आनी शुरू होती है. इस मौसम में भेड़ों को एटेरोटोक्सीमिया का रोग होने लगता है. इस समय भेड़ों को इस रोग से बचाव का टीका अपने नजदीगी पशु चिकित्सा संस्थान से लगवा लेना चाहिए. ऊन कतरने के आठ दस दिन बाद जब उनके शरीर पर कोई घाव न रहे तो वाह्य परजीवी कीटाणुनाशक घोल से नहला देना चाहिए. ऐसा करने से चिचड़े, जूं इत्यादि मर जाते हैं.

अप्रैल-जून इस तरह रखें ख्याल
इस मौसम में चारा सूखने लगता है लेकिन भेड़ें गेहूं व जौ के कटे खेतों में चराई कर अपना निर्वाह कर लेती हैं. कुछ इलाकों में बबूल की पत्तियां भी भोजन का अच्छा साधन बन जाती हैं. जिन्हें खाकर वे गर्मी में आती है 1 इस मौसम में चराई के साथ-साथ भेड़ों को प्रत्यामिन पूरक भी देना चाहिए.

बारिश में जुलाई व अगस्त तक इन बातों पर ध्यान दें
वर्षा के साथ ही घास उगती है जिसे खा कर भेड़ों का वजन बढ़ने लगता है. 1 यह बढ़ोतरी चरने के लिए अच्छा चारा मिलने तथा पेट में बच्चा होने के कारण होती है. बारिश के अन्त में मैमने पैदा होने लगते हैं. इस मौसम में भेड़ों को आन्त्रकृमियों से बचाने के लिए दवाई पिलाएं तथा खुरगलन रोग (एफ एम डी) व पीपीआर रोग से उनकी रक्षा करने के लिए टीका करण करवाएं.

पतझड़ ऋतु सितम्बर व अक्तूबर में ये करें
भेड़ों की ऊन कतरने का काम शुरू हो जाता है. 1 इसी समय निकृष्ट भेड़ों को छांट कर अलग किया जा सकता है. पतझड़ में मैमने पैदा होने शुरू हो जाते हैं और बची हुई भेड़े ग्याभिन हो जाती है. नर मेमनों का बधियाकरण भी इसी समय करवाया जाता है. मक्का आदि कटने से भेड़ों को पर्याप्त भोजन मिल जाता है. पहाड़ों में चरने गई भेड़ें चराई के बाद नीचले इलाकों में आने लग जाती है.

ठंड में नवम्बर-जनवरी तक सर्दी से बचाएं
इस मौसम में घास सूखने लगती है. घास की घास देनी चाहिए. मेमनों को सर्दी से बचाना चाहिए.भेड़ों को सूखी तथा अन्त कृमी नाशक दवाई पिलानी चाहिए.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

exotic cow breeds in india
पशुपालन

Animal Husbandry: कितना और कब खिलाना चाहिए यूरिया वाला चारा, बनाने का तरीका भी जानें

यूरिया घोल को पौधों में पानी देने वाले झारे से फैलाएं और...

livestock animal news
पशुपालन

Animal News: पशु को लग जाय ठंड तो घर पर बनी इस दवा की खिलाएं एक खुराक, तुरंत मिलेगा आराम

इसे अच्छी तरह से कूट लें और फिर बछड़े-बछड़ी वैसे ही खिला...

Foot-and-mouth disease, lameness disease, black quarter disease, strangulation disease, hemorrhagic septicemia, HS, live stock, live stock animals, animal husbandry, animal husbandry, animals sick in rain
पशुपालन

Animal Husbandry: चारे की कमी होने पर पशुओं को क्या-क्या खिलाया जा सकता है, इन 6 प्वाइंट्स में पढ़ें

गोखरू के पौधे हरी एवं मुलायम अवस्था बेहद पौष्टिक होती है. जिन...