नई दिल्ली. हर पशु पालक चाहता है कि उसका पशु ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन करे. इसके लिए वह लगातार कोशिश करता रहता है. किसान पशुओं को अच्छे से अच्छा चारा खिलाते हैं, ताकि पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करे और इससे उसे उन्हें डेयरी फार्मिंग में ज्यादा फायदा हो. कई बार भरपूर आहार लेने के बाद भी पशु अपनी क्षमता के मुताबिक दूध का उत्पादन नहीं करता है, तो ऐसे में कुछ अलग आजमाना पड़ता है. जिसके बाद पशु का दूध उत्पादन बढ़ जाता है. यदि आप भी पशुओं के दूध उत्पादन की कमी से परेशान हैं तो यहां हम आपको ऐसा फार्मूला बताने जा रहे हैं, जिससे पशु का दूध उत्पादन बढ़ जाएगा. पशु का थन यानि अडर भी बड़ा हो जाएगा जिससे भरपूर दूध मिलेगा.
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि जिस पशु का जितना बड़ा अडर होता है, उसकी कीमत उतनी ज्यादा होती है और वह उतना ही ज्यादा दूध का उत्पादन भी करता है. अगर नेचुरल तरीके से आप पशुओं का दूध बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए तीन चीजों का इस्तेमाल करें, जिससे दूध उत्पादन बढ़ जाएगा. आइए आर्टिकल में जानते कि पशु को ऐसा क्या खिलाया जाए, जिससे दूध उत्पादन बढ़ जाए.
आंवला के साथ इन दो चीजों को दें
एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक पशु का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए आपको तीन सामान आंवला, एलोवेरा और चुकंदर लेना है. 200 ग्राम आंवला, 200 ग्राम चुकंदर और 200 ग्राम एलोवेरा को अलग-अलग मिक्सर में थोड़ा सा पानी डालकर पीस लें. जब इन तीनों चीजों की चटनी बन जाए तो इसे रात में पशुओ को देना शुरू कर दें. इससे आपके पशु का अडर बड़ा होने लगेगा और पशु ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन करने लगेगा. जिन किसान भाइयों का पशु अभी गर्भित है वो इसे देने लगें तो फायदा ज्यादा होगा. क्योंकि सर्दियों में इसे देना ज्यादा फायदेमंद होता है. इसकी खासियत ये है कि नेचुरल तरीके से बिना किसी साइड इफेक्ट के अच्छे शेप के अडर को भी बनाएगा और ज्यादा दूध उत्पादन करने में पशुओं की मदद भी करेगा.
दो महीना पहले देना शुरू करें
एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक इस खास चटनी को डिलीवरी होने से 2 महीना पहले से देना शुरू कर देना चाहिए, तो ये तरीका ज्यादा कारगर साबित होगा. इसको देने का तरीका यह है कि इसे एक दिन के गैप पर रात में देना ज्यादा बेहतर होगा. अगर पशु इसे नहीं खाता है तो इसमें 50 ग्राम नमक और एड कर दें. जिससे इसका टेस्ट बढ़ जाएगा और पशु आसानी से खाने लगे. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि इसको देने का फायदा तभी है, जब आप डिलीवरी से 2 महीना पहले इसे देना शुरू कर दें. अगर आप 10 दिन 15 दिन पहले देना शुरू करेंगे तो इसका ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा.
Leave a comment