नई दिल्ली. मछली पालन करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. उसमें से एक है मछली के लिए आहार कैसे तैयार किया जाए, क्योंकि मछलियों को जो आहार दिया जाता है, उसी से उनकी बाढ़ तेज होती है और जिसका फायदा मछली पालक को मिलता है. एक्सपर्ट की मानें तो जिस तालाब में आप मछली पालन कर रहे हैं, उसमें एक महीना पहले से ही गोबर का छिड़काव कर देना चाहिए. जब बीज डालेंगे तो उसके लिए वह भरपूर खाना पहले से ही उपलब्ध रहता है. एक हेक्टेयर में 1000 किलो गोबर का छिड़काव करना चाहिए. मछलियों को चोकर भी देना भी बहुत अच्छा होता है. जब हम तालाब में बीज डालते हैं तो मछलियों के बच्चों के मुंह के आकार बहुत छोटे होते हैं वह चोकर आसानी से खा लेती हैं.
ये आहार दिया जा सकता है
मछली पालक पानी में रहने वाली बत्तख भी पाल सकते हैं. क्योंकि बत्तख का जो फीड रहता है उसे मछलियां खाती हैं और यह भी देखा गया है कि जिस तालाब में बत्तख रहती हैं उस तालाब की मछलियों का वजन बहुत तेजी के साथ बढ़ जाता है. इसे पालना बहुत ही अच्छा विचार है. अगर आप मछली पालन कर रहे हैं तो साथ में बत्तख भी पाल सकते हैं. इसमें आपको दो गुना फायदा होगा. कई व्यापारी तो मछलियों को आटा भी नहीं देते हैं. इसकी छोटे-छोटे टुकड़े बनाकर मछलियों को दाने के रूप में दिते हैं. ऐसे कई आहार भी हैं, जिसे मछलियों को प्रदान कर सकते हैं. जैसे जमीन से निकलने वाले केंचुए, मछलियों को दिए जाते हैं. इससे मछलियों का विकास जल्दी होता है.
कब कितना खाना देना है
जब बात मछलियों को खाना देने की आती है तो इसका आपको खास ध्यान देना होता है. ताकि मछलियों में अच्छी वृद्धि हो और भी जीवित रह सकें. इसके लिए आपको तालाब में मछली के बीज डालने के तीन से चार दिन के बाद ही पौष्टिक खाना देने की आवश्यकता होती है. मछलियों के अच्छे विकास के लिए खाने की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना चाहिए. ताकि पानी के अंदर मछलियों की नस्ल वृद्धि हो सके. एक दिन में मछलियों को कम से कम तीन बार खाना दिया जाता है, जो लोग मछली पालन करना चाहते हैं, उन्हें यह दिक्कत भी आती है कि मछलियों को हर दिन कितना खाना दें. प्रति हेक्टेयर की बात की जाए तो पहले 3 महीने में आपको 3 किलो दाना देना है. दूसरे 3 महीने में 8 किलो दाना देना होगा. तीसरे 3 महीने में 16 किलो दाना देना होगा. जबकि चौथे 3 महीने में 24 किलो दाना देना चाहिए.
कहां से खरीदें मछली का बीज
आप अपने एरिया की मछली के बीज बेचने वाली दुकानदार से संपर्क कर सकते हैं और कम दाम पर मछली के बीज ले सकते हैं. इसके अलावा देश के प्रत्येक जिले में मछली पालन विभाग होता है, जहां पर भी आप मछली के बीज से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा मछली बीज किसी भी हैचरी से खरीदा जा सकता है. सहारनपुर, दिल्ली, आगरा, हरिद्वार जैसे कई शहरों में आपको ऐसे हैचरी मिल जाएंगी, जहां से आप मछली के बीज को खरीद सकते हैं. मछली का बीज आपको बाजार में 85 पैसे प्रति बीज के हिसाब से मिल जाता है.
Leave a comment