नई दिल्ली. किसान पशुपालन करके अपनी आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं. बहुत से किसान पशुपालन की ओर तेजी से रुख भी कर रहे हैं और वह ऐसे पशुओ को पालना चाहते हैं जिसके जरिए उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो सके. देश में पशुओं की कई देसी नस्ल हैं, जिनको पालकर किसान अच्छा खासा फायदा उठा रहे हैं. वहीं कई विदेशी नस्लों के पशुओं को भी पालकर ज्यादा मात्रा में दूध लेकर इससे उन्हें फायदा होता है. हम आपको इस आर्टिकल में आपको गाय की एक ऐसी ही नस्ल के बारे में बता रहे हैं, जो हर दिन 20 से 30 लीटर तक दूध दे सकती है. और उससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
एक्सपर्ट कहते हैं कि एचएफ गाय की यह खासियत होती है कि वह 20 से 30 लीटर दूध दे सकती है. ऐसे में अगर पशुपालक भाई इस दूध को बेचते हैं तो उन्हें रोजाना 55 रुपए किलो के हिसाब से 1625 रुपए और 65 रुपये के हिसाब से लेकर 1950 तक की कमाई हो सकती है. अगर हम 1650 रुपए के हिसाब से कमाई जोड़े तो महीने में 48750 रुपए सिर्फ एक गाय से कमाई हो सकती है और इससे ज्यादा भी आए हासिल हो सकती है.
239 रुपये हर दिन खर्च होता है
एचएफ गाय एक विदेशी गाय है. यह दूध भी ज्यादा देती है. इसलिए इसे रखने का खर्च भी अन्य गाय के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है लेकिन उतना ही मुनाफा भी देती है. जिससे खर्च का कोई असर नहीं पड़ता है. आपको बता दें कि एचएफ गाय का 1 दिन का खर्च 239 रुपये तक हो सकता है. इसे हरा चारा दिया जाता है. जिसकी कुल कीमत 40 रुपये होती है. रोजाना 2 किलो सूखा चारा भी देना होता है जिसकी लागत 10 रुपये होती है. 9 किलो तक फीड दी जाती है जिसकी कीमत 180 रुपये होती है. एचएफ गाय को 10 रुपये का मिनरल मिक्चर दिया जाता है. इन सब को जोड़ दिया जाए तो यह खर्च 230 से लेकर 250 रुपये तक आता है.
एक्सपर्ट देते हैं पालने की सलाह
अब यह समझने वाली बात यह है कि जो गाय 250 रुपए का चारा खाकर हर दिन 1600 से 2000 रुपये तक की कीमत का दूध देती है तो वह हर एतबार से फायदेमंद है. इसलिए बहुत से किसान इसे पल रहे हैं और अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं. एक्सपर्ट भी एचएफ गाय को पालने की सलाह किसानों को देते हैं. गाय की बात की जाये तो इसका वजन 580 किलो तक हो सकता है. हालांकि इसके साथ एक दिक्कत ये है कि यह ज्यादा गर्म क्षेत्र में नहीं रह पाती है. इस गाय खरीदना उन पशुपालकों के लिए बेहतर है जो ठंडे इलाके में रहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं.
Leave a comment