नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्म का बिजनेस आज मुर्गी पालकों को अच्छी इनकम दे रहा है. कम जगह, अच्छा रखरखाव और अच्छा एनवायरमेंट मुर्गी और मुर्गियों की ग्रोथ को कई गुना बढ़ा देता है. अगर आप भी अपना पोल्ट्री फार्म खोलना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप भी अच्छा पोल्ट्री फार्म खोल सकते हैं. पोल्ट्री के लिए मुर्गी और मुर्गे को अच्छी सेहत मिले, जिससे वे आपको अच्छी इनकम दे सकें.
एक अच्छा पोल्ट्री फार्म किस की इनकम को बढ़ाता है पोल्ट्री फार्म में पानी, बिजली, दाना इन सब चीजों का होना जरूरी होता है. कुछ और चीजें जरूरी हैं, जिनमें जमीन की जरूरत, पर्यावरण, हवा, पानी, इन सब को भी देखना बहुत जरूरी होता है. हम आपको बताते हैं पोल्ट्री फार्म के स्थान को कैसे चुने, क्या-क्या सुविधा होनी चाहिए. आईए जानते हैं पूरी जानकारी.
पोल्ट्री हाउस के लिए जगह का चुनाव पोल्ट्री हाउस के स्थान के चयन के लिए कई जरूरी चीज होती हैं, जैसे जमीन की आवश्यकता. पोल्ट्री शेड के निर्माण के लिए ऊंची भूमि का चयन करना चाहिए. कुछ चट्टान वाली जगह होती है, वे ज्यादा अच्छी होती हैं. शेड ऊंची होती है, तो उसके पास जल का भराव नहीं हो पाएगा. बारिश और बाढ़ का पानी भी नहीं भर पाएगा. क्योंकि बारिश के पानी के जमा होने से मच्छरों का खतरा रहता है, जिनसे चूजों में कई बीमारियां हो सकती हैं. शेड का निर्माण इस तरह से करें कि पूर्व-पश्चिम दिशा की और दीवारें हों और स्थान की दीवार है उत्तर व दक्षिण दिशा की ओर हो, जिससे बारिश का पानी शेड में नहीं आएगा. जब चिकन हाउस से किसी भी तरह की हवा चलती है तो पोल्ट्री की जो गंध है, वह दूर तक जाती है, इसलिए ऐसी जगह चुनें. जहां से बस्ती दूर हो. भूसे की खाद के रूप में फार्म पर पर्याप्त जगह होनी चाहिए.
पानी, बिजली और दाना की सुविधा जरूरी पोल्ट्री फार्म के लिए कुछ सुविधा होनी चाहिए. जिनमें पानी, बिजली चूजों को दान देना, पशु चिकित्सा, पक्षियों के अंडों की बिक्री के लिए बाजार का आसपास होना जरूरी है. साल में बरसात के समय चारा पोल्ट्री तक पहुंचने के लिए सड़क अच्छी होनी चाहिए. पोल्ट्री में जगह इतनी हो कि हर पक्षी के पास अच्छा स्पेस हो. पोल्ट्री फार्म की जगह को अच्छी तरह को दवाइयों द्वारा छिड़काव करें जिससे पक्षियों में बीमारी का खतरा ना हो. इन तरीकों से आप पोल्ट्री बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
Leave a comment