नई दिल्ल. नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने एक जगह छापा मारा तो हैरान करने वाला मंजर सामने आया. यहां पर बड़ी मात्रा में नकली दूध बनाने के गोरखधंधे का खुलासा हुआ. यहां नकली दूध बनाने का सामान बेचा जा रहा था. पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उससे नकली दूध बनाने का सामान पूरे जिले के दूधिये और दूध कारोबारी खरीदकर ले जाते हैं. इस खुलासे में हैरान करनी वाली ये भी बात सामने आई है कि नकली दूध बनाने में पोटाश का भी इस्तेमाल किया जाता था. जो इंसानी स्वास्थ्य के लिए कतई ठीक नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी आरोपी नकली दूध बनाने के मामले में पकड़ा जा चुका है जेल की हवा भी काट चुका है.
यह पूरा मामला नगर के स्याना रोड का है, जहां पांच गोदाम से नकली दूध बनाने का सामान बेचा जा रहा था. प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चार गोदाम से लगभग 20 लाख रुपए का सामान बरामद किया है. इन गोदाम से लगभग 100 कुंतल नकली दूध बनाने का सामान मिला है.
पूरे जिले के दूध व्यापारी खरीदते थे रसायन
इस संबंध में डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि अगौरा गांव में नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई है. जहां केमिकल सहित तमाम सामान बरामद किये गए हैं. उन्होंने बताया कि एडीएम, एसडीएम, पुलिस और खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की. इसके बाद वहां से तमाम सामान बरामद किए गए. बरामद किए गए कुछ सामानों की कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि पांच गोदाम में माल भरा हुआ है. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पूरे जिले के दूध व्यापारी, दूधिये उसके पास से रसायन खरीदने के लिए आते हैं. अधिकारियों के मुताबिक मौके से बरामद हुए माल से करीब 3 लाख लीटर सिंथेटिक दूध तैयार किया जा सकता था. ये जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.
क्या-क्या सामान हुआ बरामद
प्रशासन की इस छापेमार कार्रवाई में 1775 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 43 हजार 750 रुपये है. इसके अलावा 1 लाख 25 हजार रुपये का 1250 किलो कास्टिक पोटाश भी बरामद किया गया है. वहीं 2.50 लाख रुपये का 3125 किलो व्हे पाउडर, 2.40 लाख रुपये की कीमत का बरामद हुआ है. 6000 लीटर सॉर्बिटोल, 50 हजार रुपये की कीमत का 1000 लीटर सोया रिफाइंड केमिकल, 90 हजार रुपये का 300 लीटर सिन्थेटिक सीरप और 8.25 लाख रुपये का 8250 किलो मिल्क परमिएट पाउडर मौके से बरामद हुआ है. जिसकी कीमत लगभग 20 लाख 23 हजार 750 रुपये है.
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
नकली दूध बनाने के लिए भारी मात्रा में रसायन बरामद होने के बाद सुरक्षा विभाग की ओर से आरोपी अजय अग्रवाल पुत्र शिव कुमार अग्रवाल निवासी देवपुरा के खिलाफ कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रशासन ने बताया करीब 10 साल पहले भी आरोपी अजय अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. एक बार फिर से कोतवाली देहात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है.
Leave a comment