नई दिल्ली. यदि गाय-भैंस को उसकी आवश्यकताओं के अनुसार संतुलित आहार दिया जाए तो वह भरपूर दूध देने में कामयाब हो जाएगी. पशु पालकों को ये समझ लेना चाहिए कि 10 किलो दूध देने वाली 20 किलो दूध देने वाली और 5 किलो दूध देने वाली गाय-भैंस की आवश्यकता अलग-अलग होती है. पशु पालकों को उनकी क्षमता के अनुसार ही हरा चारा और दाना आदि देना चाहिए. हमें पशुओं को हरे चारे के साथ-साथ संतुलित मात्रा में दाना भी देना चाहिए. ताकि भैंस की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके. इसके साथ ही भैंस को खनिज लवण भी देना चाहिए. एक्सपर्ट के मुताबिक दाना खिलाना गाय-भैंस को तब बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है जब उसकी उत्पादन क्षमता ज्यादा होती है. अब यहां देखने वाली बात है कि दाना बनाने के लिए हमें क्या करना चाहिए. इसे कैसे बनाना चाहिए.
इस तरह बनाएं पशुओं का दाना
दाना बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के अनाज, खल समेत तमाम सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं. हमें उन्हें कितनी मात्रा में मिलना है कि पशु की तमाम आवश्यकता है पूरी हो जाए. उन्हें प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा आदि की पूर्ति की जा सके. एक क्विंटल दाना बनाने के लिए मोटा-मोटा फार्मूला यह है कि इसमें 40 किलो अनाज होना चाहिए. जैसे गेहूं, जौ या मक्का मिलना चाहिए. इसके अलावा 35 हिस्सा इसमें खल का मिलना चाहिए. जिसमें तीनों खाल सरसों का खल, मूंगफली खल या अन्य खल को मिल सकते हैं. अगर हमारे पास तीन प्रकार के खल हैं तो उसमें 12-12 किलो के हिसाब से बांट सकते हैं. इसके अलावा हमें धान का चोकर, गेहूं का चोकर यह चने की चूरी अन्य चूररी दे सकते हैं. 23 भाग के करीब खनिज मिश्रण भी मिलना चाहिए. एक भाग नमक भी इसमें मिलना चाहिए. ऐसे हमारा एक क्विंटल दाना तैयार हो जाएगा.
दाने के साथ-साथ ये भी देना चाहिए
दाना बनाते वक्त हमें दाने के साइज पर भी ध्यान देना चाहिए. कई बार मोटा दाना डाल दिया जाता है. पशुओं का पाचन ठीक हो इसके लिए दाने का साइज ज्यादा नहीं होना चाहिए. किसान भाइयों की यह करना चाहिए कि अगर अगले गोबर में में दाना दिखाई दे तो उसका साइज हमें कम कर लेना चाहिए. यदि दाने को पानी में भिगोकर भैंस के आगे डाला जाए तो उसे पाचन क्रिया में और फायदेमंद होगा. ज्यादा दूध देने वाले पशुओं को दाने के अलावा उसे तेल भी दिया जा सकता है. दाने में मिलाकर और उन्हें प्रोटीन का सोर्स भी दिया जा सकता है. इसे हम दाने मिक्स करके उन्हें दे सकते हैं ताकि पशु की सारी आवश्यकता है पूरी हो जाए.
Leave a comment