नई दिल्ली. सेक्स सॉर्टेड सीमन बेहद कीमती होता है. हर एक डोज में स्पर्म की कम संख्या व फर्टीलिटी की अहमियत को देखते हुए बेहद जरूरी है कि उसके इस्तेमाल और रख-रखाव में एक तय प्रक्रिया अपनाई जाए. एक्सपर्ट का कहना है कि इसके इस्तेमाल और रखरखाव की जरूरी जानकारी होना चाहिए. तभी इसका फायदा मिल सकेगा. गौरतलब है कि सेक्स सॉर्टेड सीमन एक ऐसी प्रक्रिया है कि जिससे 90 फीसदी केस में डेयरी पशुओं से बछड़ी का जन्म कराया जाता है. इसलिए इसकी तमाम जानकारी अहम होती है.
एक्सपर्ट कहते हैं कि किसी भी चीज में कामयाबी तभी मिलती है जब उसकी पूरी जानकारी हो. इस आर्टिकल में हम आपको सेक्स सॉर्टेड सीमन के रखरखाव और इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं.
-सेक्स सॉर्टेड सीमन को कंटेनर से निकाले जाने से पूर्व पशु को अच्छी तरह से नियंत्रण में कर लें.
-सेक्स सॉर्टेड सीमन कंटेनर के कैनिस्टर को, सीमन स्ट्रॉ निकालते वक्त, कंटेनर की गर्दन में 10 सेकेंड से अधिक न रखे.
-कैनिस्टर को फॉस्ट रेखा से नीचे रखें.
-सेक्स सॉर्टेड सीमन स्ट्रॉ निकालते वक्त हमेशा चिमटी का उपयोग करें. नंगे हाथ उंगलियों से सीमेन स्ट्रॉ कभी न निकाले.
-सेक्स सॉर्टेड सीमन स्ट्रॉ के ऊपर लगी तरल नाइट्रोजन को हटाने के लिए स्ट्रॉ को पकड़कर हवा में एक दो बार लहराएं या फिर हिलाएं.
-सेक्स सॉर्टेड सीमन स्ट्रॉ में भरे स्पर्म को पिघलाने (थाईंग) के लिए रखे गए पानी के बर्तन में यह तय कर लें कि पानी का तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक न हो. 37 डिग्री सेंटीग्रड से अधिक का तापमान स्पर्म को नुकसान पहुंचाता है.
सेक्स सॉर्टेड सीमन थाइंग के वक्त बेहद सावधानी बरतें व ध्यान रखें कि, पानी का तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड हो. इसके लिये थर्मामीटर का उपयोग करें.
-सेक्स सॉर्टेड सीमन को थाइंग करते हुए स्ट्रा में भरे स्पर्म को 37 डिग्री सेंटीग्रेड पानी में गाय के लिए 1 मिनट और गैस के लिए 2 मिनट तक रखें.
-एक बार में एक ही स्ट्रॉ डोज को थाइंग करें. स्ट्रा में भरे स्पर्म को थाइंग के तुरंत बाद, इसे अच्छी तरह से पोंछ कर सुखा लें फिर गन में लोड करें.
-एआई गन बहुत ज्यादा गरम या बहुत ठंडी नहीं हो. स्पर्म को अधिक ठंड व अधिक धूप से बचा कर रखें.
-सेक्स सॉर्टेड सीमन 0.25 मिली के स्ट्रॉ में भरा होता है. इसलिए उसके इस्तेमाल के लिये यूनिवर्सल एआई गन ही इस्तेमाल करनी चाहिए.
-सेक्स सॉर्टेड सीमन का एक ही बार में पूरा इस्तेमाल होना चाहिए.
-एआई गन में लोड करने के पांच मिनट के अंदर ही कृत्रिम गर्भाधान कर देना चाहिए.
-सेक्स सॉर्टेड सीमन से कृत्रिम गर्भाधान करते वक्त स्पर्म सर्विक्स से आगे, गर्भाशय के शरीर (Body) में छोड़ना चाहिए.
Leave a comment