Home पशुपालन Animal Fodder: पशुओं को हरे चारे के साथ कितना देना चाहिए सूखा चारा, इसके क्या हैं फायदे
पशुपालन

Animal Fodder: पशुओं को हरे चारे के साथ कितना देना चाहिए सूखा चारा, इसके क्या हैं फायदे

ब्रुसेलोसिस ब्रुसेला बैक्टीरिया के कारण होता है जो मुख्य रूप से पशुधन (जैसे गाय, भेड़, बकरी) में पाए जाते हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. पश्चिमी राजस्थान के मरू जैसे इलाकों में चारा उत्पादन का विशेष अहमियत है. इसका कारण यह है कि यह इलाका कृषि से ज्यादा पशु पालन पर निर्भर है. पश्चिमी राजस्थान में मुख्यतया बीकानेर, जैसलमेर व बाड़मेर जिले पशुपालन व उसकी चारा व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है. इन जिलों में बारिश कम होती है और उसकी अनिश्चितता भी रहती है. इस क्षेत्र में आमतौर पर सूखा देखने को मिलता है. इसलिए बारिश के पानी का संरक्षण और सिंचाई के अन्य स्त्रोतों से चारा उत्पादन का अत्यधिक महत्व रखता है. चारा उत्पादन की अहमियत सफल पशुपालन के लिए बेहद ही जरूरी है.

एक्सपर्ट का कहना है कि चारे का उत्पादन वर्तमान की जरूरतों के लिए और भविष्य में सूखे की स्थिति का सामना करने की दृष्टि से करना चाहिए. पिछले वर्षों में कई बार सूखा पड़ने पर इस क्षेत्र के किसानों को चारे के संकट का किस प्रकार सामना करना पड़ा, इस बात को सभी जानते हैं. भविष्य में पशुओं को दुर्दशा नहीं झेलनी पड़े, इसके लिए चारा उत्पादन और आवश्यक स्टोरेज जरूरी है. चारा उत्पादन चरागाहों से, फसल उत्पादन से व अन्य तरीके जैसे कृषि वानिकी, चरागाह वानिकी आदि से किया जा सकता है.

चारा मैनेजमेंट क्यों है जरूरी
सफल और फायदेमंद पशु पालन के लिए उचित चारा प्रबन्धन की आवश्यकता होती है. चारा सूखा एवं हरा दो प्रकार का होता है. सूखा चारा तो पशुओं को सभी खिलाते है लेकिन हरा चारा भी पशुओं को कुछ मात्रा में सूखे चारे के साथ खिलाना चाहिए. खासतौर पर दूध देने वाले पशुओं को हरा चारा अधिक व गुणवत्तायुक्त दूध प्राप्त करने के लिए खिलाना चाहिए. हरा चारा खिलाने के कई फायदे हैं. सूखे चारे में हरा चारा मिलाकर खिलाने से जानवर सूखे चारे को भी आराम से खा लेते हैं. इस तरह से सूखे चारे का अच्छा उपयोग भी हो जाता है. हरा चारा खिलाने से पशुओं को संतुलित पोषण मिलता है और कई बीमारियों से पशुओं का बचाव हो जाता है.

कितना खिलाना चाहिए चारा
रिसर्च के आधार पर यह पाया गया है कि दुधारू गाय और भैंस को अन्य पशु आहार के साथ 10 किलो ग्राम हरे चारे की प्रतिदिन आवश्यकता होती है. दूधे देने वाली बकरी को 2 किलोग्राम हरा चारा अन्य चारे के साथ खिलाना चाहिए. ऊंट को भी 10 कि.ग्रा. हरे चारे की प्रति दिन आवश्यकता होती है. उचित चारा प्रबन्धन के लिए किसान को अपने सभी चारे के स्त्रोतों को अपने खेत पर लगा कर उससे अधिक से अधिक चारा प्राप्त करके अपनी आवश्यकता की पूर्ति के साथ ही अधिक मात्रा में प्राप्त चारे का भंडारण उचित प्रकार से करना चाहिए.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अप्रैल महीने में भैंसे हीट में आती हैं और यह मौसम उनके गर्भाधान के लिए सही है. लेकिन इस बार अप्रैल के महीने में गर्मी अधिक है. ऐसे में गर्भाधान में प्रॉब्लम आ सकती है.
पशुपालन

Animal Husbandry: बरसात में पशुओं की देखरेख को लेकर पढ़ें ​सुझाव, जानें क्या करें क्या नहीं

पशुशाला में पशुओं के मल-मूत्र की निकलने का सही प्रबंधन करें. पशुशाला...

पशुपालन

Animal Husbandry: गोशाला खोलने के लिए जमीन देगी सरकार, सिंगल क्लिक में दिए 90 करोड़ रुपए

भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तीन हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप ऋण स्वीकृति...