Home career Admission: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में दाखिले की तारीख बढ़ी, इस डेट तक कर पाएंगे आवेदन
career

Admission: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में दाखिले की तारीख बढ़ी, इस डेट तक कर पाएंगे आवेदन

livestock animal news
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय.

नई दिल्ली. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में तमाम अंडरग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी कोर्सेज में दाखिले के लिए उम्मीदवार अब 17 जून तक आवेदन कर सकेंगे. हालांकि इससे पहले यूनिवर्सिटी की ओर से आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की गई थी. अब इसे बढ़ाकर 17 जून कर दिया गया है. इसी तरह प्रवेश परीक्षा की तारीख में भी बदलाव किया गया है. अब 22 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा 30 जून को होगी. वहीं 30 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी.

वहीं विभिन्न कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट hau.ac.in और admissions.hau.ac.in पर उपलब्ध हैं. यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बीआर. काम्बोज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में इन दिनों एके​डमिक सेशन 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. जिसमें कृषि महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, बायोटैक्नोलोजी महाविद्यालय, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय एवं इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीप्रेन्योरशिप गुरूग्राम में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रजुएट कोर्सेज में दाखिले किए जाएंगे.

इन पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में होंगे दाखिलें
कुलसचिव डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश, इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन, रिमोट सेंसिंग एंड जियोग्रेफिकल इनफोरमेशन सिस्टम एप्लीकेशन इन एग्रीकल्चर एंड इन्वायरमेंट कोर्सिज भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए उम्मीदवार हरियाणा प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है. ऑनलाइन आवेदन फार्म एवं प्रोस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

1500 है आवेदन की फीस
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन की फीस 1500 रूपये जबकि अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पीडब्ल्यूडी(दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 375 रूपये होगी. इसके अलावा उपलब्ध सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया आदि संबंधी सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट hau.ac.in और admissions.hau.ac.in पर दिए गए प्रोस्टपेक्टस में उपलब्ध हैं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
career

Entrance Exam: HAU के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारियां पूरी, इस डेट पर होगी परीक्षा, पढ़ें डिटेल

इस परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी समेत हिसार शहर में 12 परीक्षा केन्द्र...