Home पशुपालन Bakrid 2025: 90 हजार रुपए में बिका भाईजान नाम का तोतापरी नस्ल का बकरा, यहां पढ़ें इसकी खासियत
पशुपालन

Bakrid 2025: 90 हजार रुपए में बिका भाईजान नाम का तोतापरी नस्ल का बकरा, यहां पढ़ें इसकी खासियत

goat farm
महंगे दाम पर बिकने वाला बकरा.

नई दिल्ली. 28 मई को उर्दू कैलेंडर के बकरीद महीने के चांद की तस्दीक हो गई. शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के उलमा ने चांद की तस्दीक का ऐलान कर दिया है. इस हिसाब से बकरीद का त्योहार 7 जून को मनाया जाएगा. इस त्योहार के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग जानवरों की कुर्बानी अल्लाह की राह में पेश करते हैं. ज्यादातर बकरे, भेड़ और भैंस की कुर्बानी पेश की जाती है. जिसको देखते हुए देश भर में जानवरों की मंडी सज गई है. जहां से लोग बकरे, भेड़ और भैंस आदि खरीद रहे हैं.

लोग अपनी पसंद के मुताबिक जानवरों को खरीद रहे हैं. खास तौर पर बकरों को ज्यादा कुर्बानी के लिए पसंद किया जाता है. इसलिए जगह-जगह बकरों की मंडी भी लग गई है. शहर से लेकर कस्बों तक में लोग बकरों को पसंद कर रहे हैं और खरीद कर अपने घर ले जा रहे हैं.

डेढ़ लाख तक के बकरे हैं उपलब्ध
इसी तरह से उत्तर प्रदेश के जसवंतनगर में लगने वाले बकरी बाजार में कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद-फरोख्त करने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है. 28 मई को यहां 90 हजार रुपये में भाईजान नाम का एक तोतापरी नस्ल का बकरा बिका. इस बकरे की कीमत सुनकर हो सकता कि आपको यकीन न हो लेकिन बता दें कि बाजार में डेढ़ लाख तक के बकरे भी लाए गए हैं. कुर्बानी के लिए 10 से 15 हजार रुपये के ज्यादा कीमत के बकरों की खरीद फरोख्त ज्यादा की गई. शिकोहाबाद के मोहल्ला रुकनपुरा निवासी इरशाद यहां के बकरी बाजार में भाईजान नाम का बकरा बिक्री के लिए लेकर आए थे, जिसका वजन लगभग डेढ़ क्विंटल बताया गया है.

खूबसूरत होने अदा की इतनी कीमत
इस तोतापुरी नस्ल के भाईजान नामक 95 हजार रुपये में फिरोजाबाद के फुरकान ने खरीदा है. इसी तरह फिरोजाबाद के रसीद ने 72 हजार रुपये कीमत का बकरा खरीदा. मध्य प्रदेश के भिंड निवासी सिननेट सिंह ने तोतापरी नस्ल के बकरे को 55 हजार रुपये में बेचा है. बकरा खरीदार ने बताया बकरे की खूबसूरत बनावट के कारण यह बकरा खरीदा है. वहीं बाजार में अन्य खरीदारों का कहना था कि इस बार कीमत अधिक होने के कारण खरीदारी के लिए सोचना पड़ रहा है.

बकरों की होगी होम डिलीवरी
बता दें कि देश के सबसे बड़े गोट फार्म युवान एग्रो फार्म में भी अच्छी क्वालिटी के बकरे खरीदे जा सकते हैं. यहां ज्यादातर सोजत नस्ल के बकरे हैं जो बेचे जा रहे हैं. युवान एग्रो फॉर्म में 90 किलो तक के बकरे उपलब्ध हैं और किलो के हिसाब से इसका रेट लग रहा है. इस फार्म से देश में कहीं भी होलसेल व्यापारी या फिर कुर्बानी के लिए कोई भी बकरों को मंगा सकता है. होम डिलीवरी की सुविधा भी युवा ने ग्रुप फॉर्म उपलब्ध करा रहा है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पशुपालन

Animal News: पंजाब से क्यों बाहर जा रही हैं ये हजारों भैंसे, जानें यहां

इस बारे में रेवड़ ले जाने वाले लोगों से बातचीत शुरू कर...

ssc
पशुपालन

SSC: हवलदार सहित 1075 पदों पर भर्ती के लिए निकली वैकेंसी

25 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम में फीस का भुगतान कर सकते हैं....

सीता नगर के पास 515 एकड़ जमीन में यह बड़ी गौशाला बनाई जा रही है. यहां बीस हजार गायों को रखने की व्यवस्था होगी. निराश्रित गोवंश की समस्या सभी जिलों में है इसको दूर करने के प्रयास किया जा रहे हैं.
पशुपालनसरकारी स्की‍म

Cow Farming: यूपी में 14 लाख से ज्यादा गायों को मिल रही नई जिंदगी, ये तीन स्कीम बनी वजह

आस्था से खिलवाड़, किसानों के खेत में परेशानी और सड़कों पर दुर्घटनाएं...