नई दिल्ली. यह बात बिल्कुल साफ है कि पशुपालन एक बेहतरीन और फायदेमंद व्यवसाय है. किसान इससे अपनी इनकम दोगुनी करने में सफल हो रहे हैं. किसान भाई अगर पशुशाला के आसपास मौजूद संसाधनों का सही इस्तेमाल करें तो उन्हें अच्छी खासी इनकम हो सकती है. इसी तरह की एक चीज है जिसका इस्तेमाल करके किसान कमाई कर सकते हैं. भले ही दूध उत्पादन से उन्हें कमाई न लेकिन ये सदाबहार कमाई वाला जरिया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं गाय और भैंस के गोबर से बनी वर्मी कंपोस्ट की.
किसान भाई वर्मी कंपोस्ट को बेचकर खूब पैसा कमा सकते हैं. गोबर से बनी वर्मी कंपोस्ट न केवल किसान भाइयों को मोटी कमाई करने में कारगर है. बल्कि इसके जरिए भूमि के पोषक तत्वों को भी जीवित किया जा सकता है. इसलिए वर्मी कंपोस्ट एक बेहतरीन विकल्प है इससे पशुओं से हासिल हुई गोबर का सही इस्तेमाल भी हो जाता है और कमाई भी हो जाती है. अब रही बात वर्मी कंपोस्ट बनाने की तो आपको अगले आठ पॉइंट में इसकी दी जा रही है कि वर्मी कम्पोस्ट किस तरह से तैयार किया जा सकता है.
- इसके लिए सबसे पहले आपको एक ऐसा गोबर लेना होगा, जो कम से कम 10 से 15 दिन पुराना हो.
- इस गोबर को आपको दो से तीन दिन तक पानी देना होगा, ताकि इसकी सारी गर्मी बाहर निकल जाए.
- इसके अलावा वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए जमीन के ऊपर एक प्लास्टिक की शीट बिछानी होती है.
- इस प्लास्टिक की शीट पर 4 फुट चौड़ा डेढ़ फीट ऊंचा और 24 फीट लंबा बेड बनाना होता है. इसी पर गोबर को डालना होता है.
- बीट के ऊपर हरे रंग की जालीदार चादर हो ताकि गोबार को धूप से बचाया जा सके.
- इसके बाद एक बोरी इस बेड पर अच्छे से रखते हैं और बेड के ऊपर ड्रिप सिस्टम का पाइप लगाना है. ताकि इस बेड पर नामी रहे.
- इसके लिए आप गर्मी में रोजाना 15 मिनट पानी चलाएं और सर्दियों में एक दिन छोड़कर एक दिन में पानी दें.
- चार दिन बाद आपको आर्मी कंपोस्ट तैयार मिलेगी.
कैसे पता करें तैयार है या नहीं
बात की जाएगी वर्मी कंपोस्ट तैयार हो गई या नहीं, यह कैसे पता करें तो इसके लिए आपको बेड के ऊपर से बोरी हटाने होगी. अगर बेड पर पड़ा गोबर पूरी तरह से काला हो गया तो वर्मी कंपोस्ट तैयार हो गई है. इसे पूरी तरह से देखने के लिए आप नीचे तक हाथ मार कर देखें. ऐसा करने से आपको सही अनुमान लग जाएगा. इसके बाद इसमें केंचुए अलग-अलग करने के लिए बेड के साइड में 15 से 20 पुराने गोबर को रख सकते हैं. इससे केंचुए इस बेड से निकलकर गोबर में आ जाएंगे और वर्मी कम्पोस्ट से खुद ही अलग हो जाएंगे.
लागत कम है और मुनाफा ज्यादा
यहां किसान भाइयों का ये भी जानना जरूरी है कि इससे कितनी कमाई होगी. बता दें कि एक ट्राली गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाते हैं तो आपको 9000 रुपये का वर्मी कंपोस्ट मिल जाता है. इसके अलावा इसमें केंचुए की संख्या भी बढ़ जाती है. केंचुए बेचकर भी आप 20 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. आपको इसमें लागत 2000 से 5000 रुपये के बीच जाएगी और मुनाफा उसे कई गुना ज्यादा होगा.
Leave a comment