Home पशुपालन Animal Husbandry: इस गौशाला में हैं 7 हजार से ज्यादा गाय, बेसहारा गोवंशों को मिलता है यहां सहारा
पशुपालन

Animal Husbandry: इस गौशाला में हैं 7 हजार से ज्यादा गाय, बेसहारा गोवंशों को मिलता है यहां सहारा

गोवंश के गोबर से संरक्षण केंद्र में बड़ा प्लांट संचालित होता है, जिससे जनरेटर के माध्यम से बिजली बनाई जाती है.
गोशाला में बैठी गाय.

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में संत रामरतन दास महाराज की तपोस्थली करह धाम अंचल ही नहीं देश भर के लोगों की श्रद्धा का केंद्र है. धनेला पंचायत के करहधाम आश्रम की ओर से यहां गौशाला का संचालन होता है. इस गौशाला को स्वयं रामरतन दास महाराज ने शुरू किया था. गौशाला का प्रबंधन ट्रस्ट के जरिए होता है. समिति ने इलाके में संदेश भिजवा रखा है कि अगर गाय से फसलों को परेशानी हो तो किसान गायों को सताएं नहीं बल्कि करह आश्रम की गौशाला में छोड़ जाएं. यही वजह है कि यहां गायों की संख्या हर रोज बढ़ रही है. जीवों की प्रति इस दया के भाव के कारण भारत सरकार ने आश्रम गौशाला को जीव दया पुरस्कार से नवाजा है.

गौशाला संत राम रतनदास महाराज के समय से संचालित है. वर्तमान में गौशाला की अध्यक्ष किशन दासी जी बाई महाराज हैं. गौशाला के कोषाध्यक्ष दीनबंधु दास महाराज हैं. 1983 में रामदास महारान ने ट्रस्ट गठित किया था. उस ट्रस्ट की देखरेख में गौशाला का संचालन हुआ. 1997 में गौशाला को अलग से जीवजंतु कल्याण बोर्ड में रजिस्टर्ड कराया गया. तब से लगातार यह यह गौशाला समिति द्वारा संचालित की जा रही है.

हर रोज आती हैं यहा गायें
मौजूदा इस समय में करह धाम गौशाला बहुत बड़े भू भाग पर संचालित हो रही है. यहां गायों के लिए शेड हैं, पशु भंडार गृह हैं. यहां साढ़े 7 हजार से ज्यादा गौशाला है. रोजाना 50 से 100 गाय यहां लगातार आ रही हैं. आने वाली गायों तुरंत ही यहां रख लिया जाता है. सेवा के लिए ट्रस्ट की तरफ से वेतन पर कर्मचारी रखे गए हैं. ये कर्मचारी बेहद ही अच्छे ढंग से गायों का ख्याल रखते हैं. ताकि गोवंशों को कहीं कोई दिक्कत न आने पाए. वैतनिक और श्रमदान करने के लिए आने वाले सेवकों को मिलाकर यहां 100 सेक्क सेवाएं दे रहे हैं.

मशीनों से तैयार होता है चारा
गायों के लिए सानी तैयार करने का काम यहां मशीनों से होता है. ताकि गायों को खाना देने में देर न हो और इससे मैन पावर की भी बचत होती है. ग्राम पंचायत धनेला में 11 मजरे व पुरा आते हैं. जिनका परिचय खैरवाया, पटिया वाले सरकार का करह आश्रम, जीवाराम का पुरा, सिहौरी का पुरा, चौधरी का पुरा, अनीबहादुर का पुरा, चक्रपाणि का पुरा, सावंतों का पुरा, जनकपुर का पुरा, मारवाड़ा का पुरा व प्रजापति का पुरा के रूप में है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अप्रैल महीने में भैंसे हीट में आती हैं और यह मौसम उनके गर्भाधान के लिए सही है. लेकिन इस बार अप्रैल के महीने में गर्मी अधिक है. ऐसे में गर्भाधान में प्रॉब्लम आ सकती है.
पशुपालन

Animal Husbandry: बरसात में पशुओं की देखरेख को लेकर पढ़ें ​सुझाव, जानें क्या करें क्या नहीं

पशुशाला में पशुओं के मल-मूत्र की निकलने का सही प्रबंधन करें. पशुशाला...

पशुपालन

Animal Husbandry: गोशाला खोलने के लिए जमीन देगी सरकार, सिंगल क्लिक में दिए 90 करोड़ रुपए

भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तीन हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप ऋण स्वीकृति...