नई दिल्ली. अगर आप डेयरी फार्मिंग का काम कर रहे हैं और आपके बाड़े में गाय पली हुई है और उससे ज्यादा दूध का उत्पादन चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि जो गाय हर दिन 20 लीटर दूध देती है, उसका फीड फॉर्मूला क्या होगा. उसे आप क्या खिलाएं, जिससे दूध उत्पादन बेहतर मिले और इसमें कमी न हो. क्योंकि डेयरी फार्मिंग का काम पशुओं के दूध उत्पादन पर ही टिका होता है. जितना ज्यादा पशु दूध का उत्पादन करेंगे उतना ही ज्यादा फायदा डेयरी फार्मिंग के काम में आपको होगा.
मान लीजिए कि आपकी गाय सुबह में 10 लीटर और शाम में 10 लीटर दूध दे रही है तो आपको मालूम होना चाहिए कि उसका फीड फॉर्मूला क्या है. इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आपकी गाय का दूध उत्पादन कम न हो.
फीड में क्या खिलाना है और कितना
दूध उत्पादन बेहतर लेने के लिए सबसे जरूरी फीड होता है. अगर 20 किलो दूध उत्पादन हो रहा है तो 5 किलो फीड खिलाना चाहिए. इसमें 2 किलो खली, 2 किलो दलिया खिला सकते हैं. दलिया के तौर पर गेहूं, मक्का या जौ का दलिया इस्तेमाल कर सकते हैं. 1 किलो दाल की चूरी का भी इस्तेमाल करें. इस तरीके से यह 5 किलो फीड हर दिन आपको पशु को खिलाना है. अब बात आती है कि फीड में क्या-क्या मिक्स करना है. तो जान लें कि 50 ग्राम नमक हर दिन इसके अंदर इस्तेमाल करना है. 50 ग्राम मिनरल मिक्सचर भी फीड में डालना है. 100 ग्राम गुड़ भी फीड के अंदर जरूर डालें. इससे पशुओं को एनर्जी मिलती है. वहीं 100 ग्राम सरसों का तेल भी पशुओं को पिलाना न भूलें.
चूना भी जरूर खिलाना चाहिए
एक्सपर्ट का कहना है कि इस बात का भी खास ख्याल रखें कि बारिश का मौसम जब आ जाए तो सरसों का तेल कभी भी पशुओं को नहीं दें. इसे गर्मी और सर्दी में खिलाया जा सकता है. ठंड में सरसों का तेल पिलाने से ज्यादा फायदा होता है. पशु को हर दिन चूना खिलाना जरूरी होता है. 20 से 30 ग्राम चूना पशुओं खिलाना चाहिए. आप चाहें तो पानी में मिलाकर इसे खिला सकते हैं या फिर फीड में मिलाकर भी दे सकते हैं. क्योंकि पशु में कैल्शियम की पूर्ति के लिए चूना बेहद ही जरूरी होता है.
सूखा चारा और हरा चारा भी खिलाएं
वहीं सूखा चारा हरा चारा एक गाय को 5 से 6 किलो हर दिन खिलाना चाहिए. सूखे चारे के तौर पर गेहूं का भूसा इसमें शामिल कर सकते हैं. आप गेहूं के अलावा जौ का भूसा भी खिला सकते हैं. हरे चारे में आप पशुओं को रिजिका की घास खिला सकते हैं. वहीं ज्वार, बाजरा और बरसीम भी पशुओं को खिलाई जाती है. हालांकि मात्रा का भी ध्यान रखें. वहीं पाचन शक्ति मजबूत करने के लिए मीठा सोडा भी खिलाना चाहिए. इसे एक दिन छोड़कर एक दिन जरूर खिला सकते हैं.
Leave a comment