Home सरकारी स्की‍म Scheme: देसी गायों के पालने के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी और लोन, यहां पढ़ें योजना की डिटेल
सरकारी स्की‍म

Scheme: देसी गायों के पालने के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी और लोन, यहां पढ़ें योजना की डिटेल

gir cow price
गिर गाय की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. पशुपालन को बढ़ाया जाए और पशुओं को जरिए पशुपालकों की इनकम को दोगुना किया जाए, इसके लिए सरकार की ओर से तमाम प्रयास किया जा रहे है. बिहार सरकार भी पशुपालन को बढ़ावा देने का काम कर रही है. इस वजह से सरकार की ओर से समग्र गव्य विकास योजना की शुरुआत की गई है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विकास बिहार सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत की गई है. ताकि पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके. वहीं देसी गायों के पालन प्रोत्साहन को भी बढ़ावा दिया जा सके.

सरकारी अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत गांव के किसानों और बेरोजगार युवक युवतियों को दो और चार देसी गाय पालने के साथ-साथ डेयरी इकाई की यूनिट लगाने के लिए नजदीकी बैंक के माध्यम से लोन देने की व्यवस्था की गई है. बता दें कि योजना के तहत कोई भी पशुपालक या किसान गीर, साहिवाल और थारपारकर गाय के पालन के लिए सब्सिडी के साथ लोन भी ले सकता है. इस योजना के तहत पशुपालक को विभाग के निर्देशन राज्य के बाहर यानी दूसरे राज्य से उन्नत नस्ल की देसी गाय उपलब्ध कराई जाएगी.

कितनी सब्सिडी मिलेगी
बता दें कि दो गाय को पालने के लिए बेहद ही पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को 75 फीसदी सब्सिडी देने की बात सरकार की ओर से कही गई है. जबकि सामान्य कैटेगरी में आने वाले लोगों को 50 फीसदी तक सब्सिडी मिलेगी. दो लाख 12 हजार रुपए गाय खरीदने और बीमा करने के लिए सरकार की ओर मिलेगा. वहीं 30 हजार रुपए शेड बनाने के लिए भी दिया जाएगा. अगर कोई चार गाय की खरीद करता है तो 4 लाख 24 हजार रुपए खरीदने और बीमा के लिए दिया जाएगा. जबकि 95 हजार 400 रुपए शेड बनाने के लिए दिए जाएंगे.

दूध की बिक्री की भी सरकार करेगी व्यवस्था
इतना ही नहीं सरकार ने कहा है कि योजना के जरिए गाय का पालन करके दूध उत्पादन करने वाले पशुपालक की सरकारी स्तर से दूध की खरीद बिक्री करने की व्यवस्था भी की जाएगी. बता दें पशुपालकों के लिए इस योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ वाली नीति अपनाई जा रही है. यदि आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो देर न करिए, तुरंत पशु और मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं. या फिर नजदीकी पशु चिकित्सक से भी योजना के बारे में जानकारी करके आवेदन कर सकते हैं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Fisheries, Fish Rate, Government of India, Live Stock Animal News, Boat
मछली पालनसरकारी स्की‍म

PMMSY के तहत हुए इस काम से 10 लाख मछुआरों को हुआ है फायदा

समुद्री उत्पादन को बढ़ाया जा सके. जुवेनाइल फिशिंग को रोकने और सस्टेनेबल...

बेसहारा गोवंश हाईवे से लेकर शहरों और गांवों की गलियों में घूमते हैं. यहां तक कि किसानों की फसलें खाकर उन्हें बर्बाद कर देते हैं. अब मध्य प्रदेश में ऐसे गोवंश के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं
सरकारी स्की‍म

Scheme: बुंदेलखंड में गोबर व गोमूत्र से खाद और कीटनाशक तैयार करने का तरीका सिखा रही है सरकार

इसमें चारे की उन्नत प्रजातियों के बेहतर उत्पादन उनको फोर्टीफाइड कर लंबे...