Home पोल्ट्री Poultry Farming: 100 देसी मुर्गी पालने पर कितनी आती है लागत, कितनी होगी होगी कमाई, जानें यहां
पोल्ट्री

Poultry Farming: 100 देसी मुर्गी पालने पर कितनी आती है लागत, कितनी होगी होगी कमाई, जानें यहां

poultry farming
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. अगर आप मुर्गी पालन का काम शुरू करना चाह रहे हैं तो कई सवाल आपके दिमाग में जरूर आएगा, जैसे कि कितनी मुर्गियों से फार्मिंग शुरू करें? वहीं इस काम को करने में कितनी मेहनत की जरूरत पड़ेगी? कितनी जगह की जरूरत पड़ती है और कितना समय देना होता है? मुर्गी पालन में कितनी लागत लगती है? फीड पर कितनी लागत आती है? अगर आप भी इन सवालों का जवाब जानना है चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. यहां हम आपको 100 मुर्गियों के पालने के बारे में डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं.

पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि 100 मुर्गियों को पालने के लिए बहुत बड़ी जगह की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर एक देसी मुर्गी के लिए देखा जाए तो एक स्क्वायर फीट की जगह बहुत होती है. क्योंकि देसी मुर्गी के फॉर्म में अगर हम बांस लगा देते हैं या फिर कोई और सामान लगा दें तो बहुत से मुर्गियां उसके ऊपर चढ़ जाती हैं. इसलिए छोटी सी छोटी जगह पर भी 100 मुर्गियों को पाल सकते हैं.

सिर्फ एक घंटा देना होगा
अब बात आती है मेहनत की. अगर हम 100 मुर्गियों की फार्मिंग करते हैं तो इसके लिए समय देने की जरूरत पड़ेगी. 100 मुर्गियां को देखने के लिए आपको ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं पड़ती है. आप अपना घर का तमाम काम करते हुए मुर्गियों की देखभाल कर सकते हैं उन्हें दाना पानी दे सकते हैं. सुबह के समय 20 से लेकर 30 मिनट में ये काम हो जाएगा. वहीं शाम के समय भी आपको इतना ही समय देगा होगा. यानि 24 घंटे में आपको एक घंटा मुर्गी पालने के लिए निकलना होगा.

13 हजार रुपए का आएगा खर्च
अगर 100 मुर्गियां को आप पालते हैं तो एक चूजा लेने के लिए आपको 25 रुपए खर्च करना पड़ेगा. यानी 100 बच्चा खरीदने पर आपको 2500 रुपए खर्च करना होगा. 100 मुर्गियों के लिए फीड लाना होगा. एक बैग प्री स्टार्टर फीड 2400 रुपए का पड़ेगा. वहीं एक बैग स्टार्टर फीड भी खर्च करना पड़ेगा. इसके लिए आपको 1900 रुपए खर्च करना पड़ेगा. वहीं लेयर ग्रोवर आपको चार बैग खिलाना पड़ेगा. लेयर ग्रेवर 1400 रुपए पर बैग आता है, यानी 5600 का आपको यह खिलाना पड़ेगा. वहीं इसमें 500 रुपए का दावाओं पर भी खर्च होगा. अन्य खर्चो को भी एक हजार रुपए जोड़ दें तो इस हिसाब से कुल 13900 रुपए खर्च आएगा.

16 हजार रुपए का होगा मुनाफा
बात की जाए मुग्रियों को बेचकर कमाई करने की तो मुर्गियों को बेचने की सबसे कम कीमत 300 रुपए प्रति मुर्गी है. अगर आप इतने कम दाम में भी इन देसी मुर्गियों को बेच देते हैं तो आपको 30 हजार रुपए की आसानी के साथ कमाई हो जाएगी. इस हिसाब से आप हजार रुपए का मोटा मुनाफा कमा लेंगे.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पोल्ट्री

Poultry: पोल्ट्री सेक्टर के सामने है बर्ड की हैल्थ और प्रोडक्ट को बढ़ावा देने की बड़ी चुनौती

प्रस्ताव रखा कि सभी पोल्ट्री संघों को एक बराबर फंड में योगदान...

poultry farming
पोल्ट्री

Poultry Farming: मुर्गियों को बीमारियों से बचाने के लिए ये 10 काम जरूर करें पोल्ट्री फार्मर

प्रभावी जैव सुरक्षा प्रणाली के तहत कुक्कुट फार्म में आने वाले, वाहनों,...