Home पोल्ट्री Egg Production: 20 देसी मुर्गियों को पालें, अंडों से एक साल में होगा 85 हजार रुपए का मुनाफा
पोल्ट्री

Egg Production: 20 देसी मुर्गियों को पालें, अंडों से एक साल में होगा 85 हजार रुपए का मुनाफा

poultry farming, poultry feed, marigold, poultry
प्रतीकात्मक

नई दिल्ली. देसी मुर्गियों का पालन करना भी एक फायदेमंद सौदा है. अगर कोई देसी मुर्गियों का पालन करना चाहता है तो इससे उसको अच्छा बेनिफिट मिल सकता है. यदि आप पोल्ट्री फार्मिंग का काम शुरू करना चाहते हैं और देसी मुर्गियों से ये काम करने का मन बना चुके हैं तो शुरुआत में 20 देसी मुर्गियों को पालकर इस काम को शुरू कर सकते हैं. इससे आपके पास इस काम का अनुभव हो जाएगा. जैसे-जैसे मुर्गियों से उत्पादन मिलने लगे और आपको कुछ काम का अनुभव हो तो संख्या बढ़ाकर और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

यदि आपने मुर्गी पालन करने का मन बना लिया है तो यहां हम आपको 20 देसी मुर्गियों को पालने में कितना खर्च आएगा और इससे हासिल होने वाले अंडे से आपको कितनी कमाई होगी, इस बात की जानकारी यहां देंगे. हम आपको 1 साल तक देसी मुर्गियों के पालने के खर्च और मुनाफे के बारे में बताएंगे तो आईए इस बारे में यहां जानते हैं.

जानें देसी मुर्गी पालने में कितना आता है खर्च
पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि 20 देसी मुर्गियों को 1 साल तक पालने में दाना देखभाल और उन खर्चों को मिला दिया जाए तो लगभग 2500 से 5000 रुपए का खर्च आता है. वहीं मुर्गियों को खरीदने के खर्च की बात की जाए तो 1000 से 2000 तक खर्च होगा. देसी मुर्गियां दाने के रूप में अनाज, भूसी और अन्य खाद पदार्थ मिलाकर खाती हैं. जिनका प्रतिदिन का खर्चा 5 से 10 रुपए तक आ सकता है. देखभाल के लिए मुर्गियों को दवाइयां और वैक्सीनेशन की जरूरत पड़ती है. इसका भी खर्च होगा, मुर्गी पालन के लिए शेड बर्तन और अन्य उपकरण पर भी खर्च होता है. कुल मिलाकर कहा जाए तो सब खर्च 5 हजार से ज्यादा नहीं होगा.

कम लागत में मिलता है अच्छा मुनाफा
अब बात आती है कि 1 साल तक इन देसी मुर्गियों को पालने से कितना मुनाफा होगा. आपको बता दें कि अगर आप 20 देसी मुर्गियों को 1 साल तक पलते हैं तो एक देसी मुर्गी से 1 साल में 280 से 300 अंडे मिलेंगे. यदि सभी मुर्गियों 300 अंडे दिए तो कुल अंडों की संख्या 6 हजार हो जाएगी. देसी मुर्गियों के अंडे की कीमत तकरीबन 15 रुपए होती है. 15 रुपए में पोल्ट्री फार्मर अंडा बेचने में कामयाब हो गया तो इससे 90 हजार रुपए के अंडे बिकेंगे. यानि अब खर्च को घटा दिया जाए तो आपको 85 हजार रुपए का फायदा हो रहा है. इतनी कम लागत में किए जाने वाले किसी भी काम में ये बिजनेस बहुत बेहतरीन माना जा सकता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news poultry business
पोल्ट्रीमीट

Poultry: क्यों नहीं होती है मुर्गों की ग्रोथ, इसकी क्या है वजह पढ़ें यहां

जिससे नुकसान उठाना पड़ता है. कई बार चूजा कुपोषित होता है और...