नई दिल्ली. युवाओं को कॅरियर बनाने के लिए बहुत जतन करना पड़ता है. अगर आप भी उन्हीं युवाओं में से एक हैं तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि हो सकता है कि आप इसी खबर की तलाश में हों. दरअसल, पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले का इंतजार अब खत्म होने वाला है. यूनिवर्सिटी की ओर से इसको लेकर जानकारी साझा की गई है कि उम्मीदवार दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो फिर देर न करिए, क्योंकि ज्यादा वक्त नहीं रह गया है रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख आने में.
आपको बता दें कि डीटीयू में शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिला की दौड़ शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार दाखिले के लिए ऑनलाइन 23 जून तक पंजीकरण कर सकेंगे. यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि पीएचडी दाखिला कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची 30 जून को प्रदर्शित की जाएगी. वहीं इसके बाद एडमिशन के लिए परीक्षा का नंबर आएगा.
कब होगी परीक्षा, जानें यहां
यदि आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो जान लें कि दाखिले को लेकर प्रवेश परीक्षा आठ और नौ जुलाई को आयोजित होगी. परीक्षा परिणाम दस जुलाई को घोषित किया जाएगा. जबकि साक्षात्कार का आयोजन 16 से 18 जुलाई के बीच में होगा. दाखिला के संबंध में अंतिम परिणाम 29 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा. दाखिले को लेकर दस्तावेज का सत्यापन और दाखिले की अंतिम तारीख एक अगस्त है. डीटीयू ने इंजीनियरिंग, CA साइंस, मैनेजमेंट और ह्यूमैनिटीज में पीएचडी कार्यक्रम प्रस्तावित किए है. इसमें फिजिक्स, डिजाइन, सिविल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री सहित कई दूसरे विभाग पीएचडी कार्यक्रम कराते है.
दो पार्ट में होगा कार्यक्रम
यूनिवर्सिटी में दाखिला कार्यक्रम को दो श्रेणी में विभाजित किया है. इसमें एक फुल टाइम और पार्ट टाइम रिसर्च कार्यक्रम शामिल है. इसमें इच्छुक उम्मीदवार दाखिला ले सकेंगे. यूनिवर्सिटी की तरफ से बताया गया है कि यूजीसी नेट, डीबीटी, जेआरएफ फेलोशिप करने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी.
इन कोर्स में भी दाखिला प्रक्रिया जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एम इकोनॉमिक्स में भी आवेदन शुरू हो गए हैं. 2 जुलाई तक फॉर्म भरें जाएंगे. स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स और एमबीए एग्जीक्यूटिव के आवेदन के कुछ दिन बाकी हैं. उम्मीदवार 8 जून तक आवेदन कर सकते हैं. एमटेक के लिए 15 जून तक फॉर्म भरें। विदेशी छात्र यूजी, पीजी, पीएचडी के लिए एफएनएस कोटा के तहत आठ जून तक आवेदन कर सकेंगे.
Leave a comment