Home सरकारी स्की‍म Farmers को कब मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की छठवीं किस्त, कैसे करेंगे चेक
सरकारी स्की‍म

Farmers को कब मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की छठवीं किस्त, कैसे करेंगे चेक

Prime Minister Kisan Samman Nidhi
प्रतीकात्म्क तस्वीर.

नई दिल्ली. सरकार अक्सर ही किसानों की आय बढ़ाने को लेकर दावे करती रहती है और अपने इन्हीं दावों को सच करने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज सरकार तक कई योजनाएं चलाती हैं. अगर इन योजना में प्रमुख योजना की बात की जाए तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि है. जिसे आमतौर पर पीएम किसान योजना के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल छह हजार की आर्थिक मदद देती है. किसानों को यह तीन किस्तों में दो-दो करके मिलता है. जानकारी के मुताबिक अब तक सरकार ने किसानों को 15 किस्ते दे दी हैं. किसानों को 16वीं किस्त का इंतजार है ,जो जल्द ही किसानों के खाते में आ जाएगी.

नवंबर माह में दी गई थी किस्त
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर 4 महीने में किस्तें दी जाती हैं. सरकार ने नवंबर महीने में पीएम किसान की 15वीं किस्त को जारी किया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड में किसानों को संबोधित करते हुए यह किस्त जारी की थी और किसानों के खाते में पैसा पहुंच गया था. किसानों को हर 4 महीने में किस्त दी जाती है. ऐसे में संभव है कि अगली किस्त मार्च महीने में जारी हो सकती है. फिलहाल केंद्र सरकार ने इस संबंध में आधिकारी तौर पर किसी तारीख के बारे में कोई भी एलान नहीं किया है.

कैसे पता चलेगा पैसा आया कि नहीं
किसानों को कैसे पता चलेगा कि उन्हें उनके खाते में पैसा आया है या नहीं. इसके लिए किसानों को पीएम किसान लाभार्थी स्थिति और पीएम किसान लाभार्थी सूची देखनी होगी. आधिकारिक वेबसाइट पर भी लॉगिन करके जान सकते हैं. जैसे ही लॉगइन करेंगे पीएम किसान योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा. नो योर स्टेटस विकल्प जब दिखाई देने लगे तो इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर और ओटीपी डालें. आपको लाभार्थी के स्टेटस दिखना शुरू हो जाएगा. केवाईसी पूरी नहीं की है तो खाते में पैसा नहीं आएगा.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
यदि आप अपने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल बनाई गई है और घर बैठे कोई भी इसे कर सकता है इसके लिए पीएम किसान रजिस्ट्रेशन के लिए पीएम किसान सम्मन निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आपके सामने होम पेज खुलेगा. होम पेज पर न्यू फॉर्म रजिस्ट्रेशन में दी हुई जानकारी को आप भर दें. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को ग्रामीण किसान पंजीकरण वाला ऑप्शन चुनना होगा. शहरी किसान पंजीकरण यह विकल्प उन नागरिकों के लिए जो शहरी क्षेत्र के किसान हैं.

ये है पूरी प्रक्रिया
इस पेज पर अपना पंजीकरण प्रकार चुनना होगा. आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य और कैप्चा दर्ज करना होगा. सभी जानकारी भरने के बाद आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे. अब आपका आधार कार्ड के वेरीफाइड नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे दर्ज करें और सबमिट करें. जब आपके सामने पीएम किसान पंजीकरण खुल जाएगा, अब आप फॉर्म में पूछी की सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें. आपसे खतौनी आदि की जानकारी मांगी जाएगी. दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक अपलोड करें और नीचे दिए सबमिट विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आपको किसान आईडी प्रदान की जाएगी. अब आपके द्वारा सबमिट की गई जानकारी कुछ दिनों के बाद परीक्षण किया जाएगा. उसके बाद आपका नाम पीएम किसान लाभार्थी सूची में जोड़ दिया जाएगा.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles