नई दिल्ली. अगर आप बकरी पालन से ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो आपको यह मालूम होना चाहिए कि बकरियों की खुराक कैसे तैयार किया जाए. क्योंकि बकरियां जैसा फीड खाएंगी उनका प्रोडक्शन भी उसी तरीके का होगा. अगर आप उन्हें जरूरत के मुताबिक फीड उपलब्ध नहीं करेंगे तो उनकी जरूरत पूरी नहीं होगी. इससे बकरी प्रोडक्शन बेहतर नहीं करेंगी. चाहे आप मीट के लिए बकरी का पालन करें या फिर दूध के लिए, दोनों ही मामलों में फायदे की जगह हो सकता है कि आपको नुकसान उठाना पड़ जाए.
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि बकरी जब दूध दे रही हो या फिर प्रेगनेंट हो तो उसे किस तरह की खुराक देना चाहिए, इस चीज की जानकारी खास तौर पर बकरी पालकों को होनी चाहिए. इस बात की जानकारी नहीं है तो किसी सफल गोट फार्मर या फिर एनिमल एक्सपर्ट से बात करके बकरियों को फीड देना चाहिए. ताकि वो ज्यादा से ज्यादा उत्पादन कर सकें और इसका फायदा बकरी पालन व्यवसाय में बकरी पलकों को मिल सके. इसी चीज की जानकारी हम इस आर्टिकल में आपको देने जा रहा हैं कि आप बकरियों की खुराक कैसे तैयार करेंगे.
खुराक तैयार करने का फार्मूला पढ़ें यहां
एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक बकरी का फीड बनाने के लिए एक खाली बर्तन ले लें अगर आपके पास एक बकरी है तो आप आधा किलो खल और भूसा लेना है. जबकि आपके पास 10 बकरी है तो 3 किलो खल और भूसा ले लें. खल के अंदर पानी डालें और जितनी खल ली है उतना ही मात्रा में पानी बर्तन के अंदर मिलाएं. इसे अच्छी तरह से उसे मिला देंं. यदि सूखी रोटी है तो इसका भी इस्तेमाल बकरी की खुराक में किया जा सकता है. एक से दो रोटी मिला सकते हैं. इससे अच्छा रिजल्ट आएगा. वहीं अगर कच्चा चावल है तो वह भी इसमें एड कर सकते हैं. इससे बकरियां दूध भी ज्यादा देती हैं और वह प्रेग्नेंट हैं तो उनका बच्चा भी हेल्दी पैदा होगा.
सेहतमंद हो जाएंगी बकरियां
इस तरह का फीड देने का यह भी फायदा है कि इससे बकरियां बेहद ही सेहतमंद हो जाती हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि इन सारी चीजों को बहुत अच्छी तरह से पानी में मिक्स करने के बाद जिस बर्तन में बकरियों का खाना खिलाना है उसमें भूसा डाल दें. फिर तैयार किये गए फीड को उसके ऊपर डाल दें. इसके बाद भूसे और तैयार की गई स्पेशल खुराक को अच्छी तरह से मिला दें. जब यह थोड़ा तैयार हो जाए तो उसके ऊपर से आप थोड़ा सा गेहूं डाल दें. चोकर भी डाल सकते हैं. मक्के का दलिया भी डाल सकते हैं. इसे बकरियां इस फीड को बहुत ही चाव के साथ खा लेंगी.
Leave a comment