नई दिल्ली. सरकार की ओर से नाबार्ड योजना के तहत किसानों की मदद करने के मकसद से एक नई योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत देश के सभी किसानों को 30 हजार करोड़ रुपये की सहायता देने का फैसला लिया गया है. डेयरी फार्मिंग योजना के तहत यह पैसा कोऑपरेटिव बैंक के जरिए सरकार को दिया जाएगा. इसका फायदा देश के 3 करोड़ किसानों को मिलेगा. इस डेयरी फार्म योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार लोगों को रोजगार देने और लोन देने में पशुपालन मत्स्य पालन की सहायता ली जाएगी.
सरकार का मानना है कि डेयरी फार्मिंग के तहत देश में दूध उत्पादन के लिए डेयरी फार्म की स्थापना को बढ़ाया जा सकता है. नाबार्ड डेयरी लोन का लाभ उठाने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा. इस योजना के तहत दूध उत्पादन की प्रोसेसिंग के लिए उपकरण खरीदे जा सकते हैं और इससे मशीन खरीदते हैं तो इसकी कीमत 13.20 लख रुपए की होती है. इस पर 25 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. किसानों को 3.30 लाख रुपए तक का की कैपिटल सब्सिडी मिल सकती है. जबकि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आने वाले नागरिकों को इस योजना के तहत 4.40 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी. नाबार्ड पशुपालन योजना राशि बैंक के द्वारा अनुमोदित की जाएगी और इसमें आवेदन करने वाले लाभार्थी 25% राशि खुद देनी होगी.
डेयरी फार्म के लिए करें अप्लाई
सबसे पहले आवेदक को नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. फिर उसके बाद होम पेज के ऑप्शन पर इनफॉरमेशन सेंटर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. आपके सामने नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपनी योजनाओं के आधार पर डाउनलोड पीडीएफ के ऑप्शन पर क्लिक करें. आपके सामने पूरा फॉर्म खुलेगा उसे फॉर्म को ध्यान से भरना है. इसके बाद भरे हुए फॉर्म को अपडेट कर देना है और उसी तरह फॉर्म भरे जाने के बाद फाइनली इसे सबमिट कर दें.
नाबार्ड डेयरी लोन अप्लाई
सबसे पहले आपको यह तय करना आवश्यक है कि आप किस प्रकार के डेयरी फार्म खोलना चाहते हैं. नाबार्ड डेयरी लोन अप्लाई 2024 के तहत डेयरी फार्म की शुरुआत करना चाहते हैं. इसके लिए जिले की नाबार्ड ऑफिस में जाना होगा. लोन की राशि बड़ी है तो नाबार्ड में प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करना आवश्यक है.
बैंक से सीधे करें संपर्क
इस योजना में व्यवसाय शुरू करने वाले इसमें रुचि रखने वाले लोग बैंक से सीधे भी संपर्क कर सकते हैं. क्योंकि बैंक रेल की अनुमति देगा और लाभार्थी 25 फ़ीसदी खुद देना होगा. पांच गायों का डेयरी फार्म शुरू करने के लिए लाभार्थी नागरिक को लागत का प्रमाण पत्र देना होगा. जिसके साथ यह सरकार 25 फीसदी तक सब्सिडी देगी. सरकार इस योजना के तहत हाइब्रिड गायों और छोटे डेयरी फॉर्म के लिए सब्सिडी देगी.
Leave a comment