नई दिल्ली. कृषि के अलावा पशुपालन और डेयरी व्यवसाय में किसान अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सरकार भी चाहती है कि इन सेक्टर के जरिए किसानों की आय बढ़ाई जाए. जबकि इन सेक्टर से जुड़े किसानों के लिए भी जरूरी है कि उन्हें मालूम हो कि क्या-क्या करें कि डेयरी और पशुपालन का एफपीओ दौड़ने लगे. बता दें कि विस्तार शिक्षा निदेशालय, गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियाना ने मुश्काबाद एफएएम डेयरी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक मंडल की क्षमता निर्माण के लिए “एफपीओ-आधारित वैज्ञानिक डेयरी फार्मिंग” नामक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इन विषयों पर हुई गहन चर्चा
प्रशिक्षण कार्यक्रम में समन्वयक डॉ. राजेश कसरिजा और डॉ. अमनदीप सिंह ने बताया कि मुश्काबाद एफएएम डेयरी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एक एफपीओ है, जो वेट वर्सिटी के तकनीकी सहयोग के तहत काम कर रहा है. वैज्ञानिक ने बताया कि डेयरी फार्मिंग के विभिन्न पहलुओं जैसे नस्ल विशेषताएं, पशु की पहचान, रिकॉर्ड रखना, चारा संरक्षण, संतुलित आहार, आवास प्रबंधन पर विचार-विमर्श विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण, प्रजनन प्रबंधन और डेयरी अपशिष्ट प्रबंधन पर व्याख्यान दिए गए. यदि पशु पालक इन बातों पर ध्यान रखें तो उन्हें फायदा होगा.
मार्केटिंग मैनेजमेंट के बारे में बताया
एफपीओ की प्रभावी व्यवसाय योजना तैयार करने और एफपीओ के मार्केटिंग मैनेजमेंट के लिए विशेष व्याख्यान डॉ. खुशदीप धरनी, प्रोफेसर, स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया. देविंदर कुमार, डीडीएम, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने बेहतर मूल्य प्राप्ति के लिए दूध के विपणन चैनल पर व्याख्यान दिया. विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. प्रकाश सिंह बराड़ ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा वित्त पोषित “जिला लुधियाना में डेयरी फार्मिंग पर किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) को बढ़ावा देना” नामक एक शोध परियोजना के तहत आयोजित किया गया था.
किसानों को बाजार से जोड़ती है
यह एफपीओ ब्लॉक समराला में चालू है, भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत है और इसमें 100 से अधिक सदस्य हैं. यह उल्लेख करना उचित है कि एफपीओ भारत सरकार की मुख्य परियोजनाओं में से एक है जो किसानों को समूहों में संगठित होने में सहायता कर सकती है और यह कृषि प्रणाली के लिए एक व्यावसायिक परिप्रेक्ष्य भी प्रदान करती है. किसानों को बाजार से जोड़ती है ताकि उनके सामाजिक-सामाजिक सुधार हो सकें. आर्थिक स्तर. इस अवसर पर, श्री द्वारा एफपीओ के निदेशक मंडल को वेट वर्सिटी पुस्तकें भी वितरित की गईं.
Leave a comment