नई दिल्ली. पशुपालक भाई दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास करते रहते हैं. अगर आपका भी पशु कमजोर है और दूध का उत्पादन ज्यादा नहीं कर रहा है तो हम आपको यहां एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप पशु का दूध उत्पादन बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पशु का डाइजेशन सिस्टम भी अच्छा होगा और कई तरह से पशुओं को फायदा होगा. तो फिर देर न करिए आइए ये जानते हैं कि किस तरह से पशु का दूध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है. क्या है वह फार्मूला.
यहां बताए जाने वाले फार्मूले से तैयार मिश्रण को एक दिन छोड़कर पशु को देना है. इससे दूध की बाल्टी भर जाएगी. क्योंकि जब पशु का पाचनतंत्र ठीक होता है तो उसका उत्पादन अच्छा रहता है. हम यहां आपको देसी नुस्खे से तैयार जिस मिश्रण के बारे में बताने जा रहे हैं, इसे आप हर तरह के पशुओं को दे सकते हैं. चाहे वह गाभिन पशु हो या फिर न हो. वहीं आप गाय, भैंस और बकरी सबको यह खिला सकते हैं. सबसे अच्छी बात है इसे आप खुद से घर पर ही तैयार कर सकते हैं
6 किलो मिश्रण हो जाएगा तैयार
इसके लिए आपको तीन तरह के नमक की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले तो आप 1 किलो काला नमक ले लें. इस मिश्रण को बनाने में तकरीबन इतना ही सेंधा नमक भी इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं घर पर खाने वाला नमक भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह से आपको तीन तरह के नमक को लेने के बाद इसके अंदर 3 किलो मिश्री का भी इस्तेमाल करना होगा. फिर इन सब चीजों का पाउडर बना लेना है. इन चीजों का पाउडर बना लेंगे तो यह तकरीबन 6 किलो मिश्रण तैयार हो जाएगा. इसके बाद इसे पशुओं को खिलाना है.
बढ़ जाएगा दूध का उत्पादन
पशुओं खिलाने के तरीके की बात की जाए तो इसमें से आपको 100 ग्राम मिश्रण को लेना है. 100 ग्राम मिश्रण अंदर 20 ग्राम मीठा सोडा में मिलाना है. यह एक पशु की खुराक है. अगर आपके पास पांच पशु हैं तो 100—100 ग्राम करके 500 ग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं और सभी में 50 ग्राम मीठा सोडा डालना है. इसे एक दिन छोड़कर पशु को खिलाना है. जब पशु तकरीबन 6 किलो इस मिश्रण को खा लेगा तो उसकी पाचन संबंधित समस्या दूर हो जाएगी. उसकी गैस बनने, कब्ज, पेट में तकलीफ, भूख न लगने की समस्याएं खत्म हो जाएंगी. इस मिश्रण को खिलाने से दूध उत्पादन पर असर पड़ता है. पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करने लगेगा.
Leave a comment