Home डेयरी Milk Production: दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुओं को इन दो चीजों का पाउडर खिलाएं, भर जाएगी बाल्टी
डेयरी

Milk Production: दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुओं को इन दो चीजों का पाउडर खिलाएं, भर जाएगी बाल्टी

milk production in india
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. डेयरी पशु का अगर आप दूध उत्पादन बढ़ाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. हम आपको यहां एक ऐसे फार्मूले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देने से दूध का उत्पादन न करने वाला पशु भी दूध का उत्पादन करने लगेगा. यह फार्मूला इतना जबरदस्त है कि इससे दूध की बाल्टी भर जाएगी. गर्मी में भी ये फार्मूला कारगर है. आमतौर पर गर्मी के दिनों में पशु का दूध उत्पादन कम हो जाता है. ऐसे में पशुपालक परेशान रहते हैं कि कैसे दूध का उत्पादन बढ़ाया जाए तो ये फार्मूला जो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं. बेहद ही कारगर साबित होगा.

इस फार्मूले में आपको सौंफ का इस्तेमाल करना है. सौंफ के अंदर कई प्रकार के न्यूट्रिशन रहते हैं. वहीं तीन तरह का विटामिन भी इसके अंदर रहता है. कैल्शियम, फास्फोरस भी इसके अंदर होता है. अगर सौंफ पशुओं को खिलाया जाए तो पशु का जबरदस्त दूध उत्पादन बढ़ जाता है. वहीं पशुओं के शरीर तमाम जरूरतें भी पूरी हो जाती हैं.

सौंफ के साथ खिलाएं पीली शतावरी
आमतौर पर डेयरी व्यवसाय में लोग गाय और भैंस को पालकर दूध उतपादन करके कमाई करते हैं. इन दोनों पशुओं केे लिए ये फार्मूला बेहतरीन है. आप चाहे तो गाय-भैंस के अलावा बकरी का भी दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए इस फार्मूले का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 250 ग्राम सौंफ लेना है और 1 किलो पीली शतावरी की भी इसके अंदर जरूरत पड़ेगी. इन दोनों चीजों का पाउडर बना लें. इसके बाद दोनों चीजों को मिक्स करके रोज 50 ग्राम सुबह और 50 ग्राम शाम के वक्त लगातार लगातार देते रहें. कुछ ​ही दिनों में इसका फायदा नजर आने लगेगा. इससे कमजोर पशु मजबूत हो जाएगा और उसका दूध उत्पादन भी बढ़ जाएगा.

ज्यादा महंगा भी नहीं है ये फार्मूला
आपको यहां पर जो दो चीजें बताई गई हैं. वह बहुत ज्यादा महंगी भी नहीं हैं. सौंफ आमतौर पर 70 रुपए किलो तक आसानी से उपलब्ध हो जाती है. जबकि पीली शतावरी 150 से 250 रुपए प्रति किलो ग्राम तक मिलती है. ये क्वालिटी के हिसाब से थोड़ा महंगी और सस्ती होती है. इन दोनों चीजों को खिलाने से आपके पशु दूध उत्पादन बढ़ जाएगा और आपको इसका फायदा डेयरी व्यवसाय में मिलेगा. बताते चलें कि पीली शतावरी में भी कई क्वालिटी होती है. इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के, विटामिन बी सिक्स, आयरन, कैल्शियम फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है. इससे पशुओं को फायदा मिलता है.

Written by
Livestock Animal News Team

Livestock Animal News is India’s premier livestock awareness portal dedicated to reliable and timely information.Every news article is thoroughly verified and curated by highly experienced authors and industry experts.

Related Articles

This scheme aims at the development and conservation of indigenous breeds, genetic upgradation of bovine population, enhancement of milk production and productivity of bovines thereby making dairying more remunerative to farmers. The following steps have been undertaken under the scheme.
डेयरी

Dairy: इस राज्य में 50 लाख लीटर दूध का होगा उत्पादन, बनाया गया ये प्लान

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश में सरकार दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए कई...

डेयरी

Milk Production: सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाले किसान हुए सम्मानित, जानें किसे मिला पहला ईनाम

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालकों को...

डेयरी

Dairy Sector: असम में डेयरी सेक्टर को आगे ले जाने और किसानों को फायदा पहुंचाने को बना ये प्लान

नई दिल्ली. डेयरी फार्मिंग के बिजनेस से किसानों को बड़ा फायदा पहुंचाया...

पशुओं को खनिज मिश्रण (मिनेरल पाउडर) खिलाना चाहिए.
डेयरी

Dairy: इन बीमारियों से पशुओं को ऐसे बचाएं, दूध उत्पादन भी नहीं घटेगा

नई दिल्ली. पशुपालन में बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान होता...