Home डेयरी Milk Productio: गर्मी से अपने पशुओं इन 6 तरीकों को अपनाकर बचाएं, नहीं कम होगा दूध उत्पादन
डेयरी

Milk Productio: गर्मी से अपने पशुओं इन 6 तरीकों को अपनाकर बचाएं, नहीं कम होगा दूध उत्पादन

Animal Husbandry, Dairy Farming, Agriculture News,Animal Health Care
प्रतीकात्मक फोटो। livestockanimalnews

नई दिल्ली. गर्मी पशुओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है. पशु अपनी परेशानी को कह भी नहीं पाते हैं. इसलिए पशुपालकों को ही उनकी दिक्कतों को समझना पड़ता है. हालांकि पशुओं को जो भी दिक्कतें होती हैं वो उनके प्रोडक्शन से पता चल जाती है. क्योंकि गर्मियों पशुओं का मिल्क प्रोडक्शन बहुत कम हो जाता है. एक्सपर्ट के मुताबिक गंभीर गर्मी के तनाव के कारण शरीर का तापमान बढ़ जाता है. पल्स रेट भी बढ़ सकती है, ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है. ऐसे में पशु खाना कम खाते हैं और पानी ज्यादा पीने लग जाते हैं.

इसलिए जरूरी हो जाता है कि पशुओं को ग​र्मी से बचाय जाए ताकि उन्हें तनाव न हो और दूध प्रोडक्शन भी कम न हो. इसके लिए कई चीजें की जा सकती है. सुनिश्चित करें कि जानवरों को छाया में रखा जाए. छाया का सबसे प्रभावी स्रोत पेड़ हैं. यदि छायादार पेड़ उपलब्ध नहीं हैं तो कम से कम 9 फीट ऊंची छप्पर वाली छत उपलब्ध कराई जानी चाहिए. 20% छेद वाले एग्री-नेट भी उपयोगी होते हैं. यदि व्यक्तिगत किसानों के पास सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, तो गांव में उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग समुदाय द्वारा किया जाएगा.

· छत को धान के भूसे आदि जैसी सामग्री से ढंकना, छत को सफेद रंग से रंगना या फॉल्स सीलिंग इन्सुलेशन प्रदान करने से ठंडा वातावरण प्रदान करने में मदद मिलेगी.

· छप्पर वाली दीवार या गीले टाट के कपड़े/टाट की थैलियों का उपयोग करके गर्म हवा के खिलाफ अवरोध बनाएं.

· ढके हुए शेड में प्रति गाय 3 x 1 फीट का एक वेंटिलेटर सुनिश्चित करें. इन शेडों में वेंटिलेशन की सुविधा के लिए हेवी ड्यूटी पंखा सबसे अच्छा विकल्प है.

· गर्म शुष्क मौसम में पंखे की व्यवस्था के साथ-साथ एक घंटे में कम से कम तीन बार पशु के माइक्रो वातावरण में पानी की धुंध/फॉगिंग करना उपयोगी होता है. मिनी पंप और चक्रीय टाइमर के साथ ऑटो मिस्टर/फ़गर बेहतर हैं.

· 10-30 मिनट के अंतराल पर 1 से 5 मिनट की अवधि के लिए जानवरों के शरीर पर सीधे पानी का छिड़काव/छिड़काव करके भी गर्मी के तनाव को नियंत्रित किया जा सकता है. पशुओं की त्वचा से वाष्पीकरण उत्पन्न करने के लिए पंखे/ब्लोअर का उपयोग किया जाना चाहिए. पंखे के प्रावधान के साथ यह विधि गर्म शुष्क और गर्म आर्द्र दोनों स्थितियों में काम कर सकती है.

· भैंस में गर्मी के तनाव से निपटने का सबसे प्रभावी तरीका पानी के तालाब में लोटना है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ये योजनाएं दूध देने वाले पशुओं की दूध उत्पादकता में सुधार, डेयरी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, चारा और चारे की उपलब्धता बढ़ाने और पशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद कर रही हैं.
डेयरी

Dairy Farming Scheme: जानें दूध का सपोर्ट प्राइज देने की मांग पर क्या बोली केन्द्र सरकार

ये योजनाएं दूध देने वाले पशुओं की दूध उत्पादकता में सुधार, डेयरी...

योजनाएं गाय, भैंस आदि पशुओं की दूध उत्पादकता में सुधार, डेयरी डिजायन को मजबूत बनाने, चारा और चारे की मांग बढ़ाने और पशु हेल्थ सर्विस देने में हेल्प कर रही हैं.
डेयरी

Dairy Scheme: दूध की लागत कम कर मुनाफा बढ़ा रही हैं सरकार की ये तीन योजनाएं

योजनाएं गाय, भैंस आदि पशुओं की दूध उत्पादकता में सुधार, डेयरी डिजायन...