नई दिल्ली. पशुपालन को आसान बनाने और युवाओं को डेयरी और पोल्ट्री से जोड़ने के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) की शुरुआत की थी. साल 2014-15 में शुरु हुई इस योजना में अब हजारों की संख्या में आवेदन आते हैं. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर, राजस्थान के मुताबिक NLM का फायदा हर तरह के पशुपालन और पोल्ट्री फार्मिंग के लिए उठाया जा सकता है. इस योजना के तहत भारत सरकार का केन्द्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय 50 फीसद की सब्सिकडी देता है. 50 फीसद लागत आवेदक को खुद लगानी होती है.
संस्थान की मानें तो इस योजना का मकसद रोजगार के मौके पैदा करना, प्रति पशु उत्पादकता में वृद्धि, मांस, बकरी का दूध, अंडे और ऊन के उत्पादन में वृद्धि को बढ़ावा देना है. ऐसा होने के बाद उत्पादन से घरेलू मांगों को पूरा करने के बाद निर्यात में भी सहायता मिलेगी. NLM योजना पशुपालन को संगठित करने में भी मददगार साबित हो रही है. एक्सपर्ट के मुताबिक डेयरी, पोल्ट्री और पशुपालन तेजी से बढ़ने वाले सेक्टर हैं. अब लोग दूध-अंडे और चिकन-मटन के कारोबार में खूब आ रहे हैं. ऐसे ही लोगों की मदद करने के लिए भारत सरकार 10 साल से राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) योजना चला रही है. इसे NLM के नाम से भी जाना जाता है.
NLM का फायदा लेने के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज
डेयरी-पोल्ट्री, पशुपालन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) जिसमें परियोजना की लागत होगी.
भूमि दस्तावेज का मालिकाना हक, लीज डीड, किराया एग्रीमेंट आदि जो भी हो.
जीपीएस कैमरे द्वारा परियोजना स्थल की तस्वीरें.
परियोजना में आवेदक की हिस्सेदारी का दस्तावेजी प्रमाण.
आवेदक के साथ जुड़े किसानों की सूची जिसमें नाम, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, पता शामिल हो.
आवेदक का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो.
जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो, शिक्षा प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र.
पहले की गई किसी भी पशुपालन गतिविधि के बारे में अनुभव पत्र या प्रमाण पत्र.
जीएसटी पंजीकरण प्रमाणपत्र (कंपनी के मामले में).
इनकॉरपोरेशन सर्टिफिकेट (कंपनी के मामले में)
पॉर्टनरशिप डीड (साझेदारी फर्म के मामले में)
पता प्रमाण पत्र जैसे, चुनाव आयोग का फोटो पहचान पत्र, बिजली बिल, पानी बिल, टेलीफोन बिल, पासबुक, किराया समझौता आदि.
पिछले तीन साल का ऑडिट किया गया वार्षिक वित्तीय विवरण अगर हो तो.
पिछले तीन साल का आयकर रिटर्न अगर लागू हो तो.
पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट
बैंक अधिदेश फॉर्म के साथ रद्द किया गया चेक.
यहां करें आवेदन
कोई भी निम्नलिखित इच्छुक आवेदक एनएलएम पोर्टल www.nlm.udyamimitra.in के माध्यम से आवेदन कर सकता है.
Leave a comment