नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने पशुपालकों को बड़ी सौगात दी है. अब दो-चार गाय-भैंस पालने वाले पशुपालक भी अपने पशु से मनपसंद और ज्यादा दूध देने वाली बछिया पैदा कर सकेंगे. और इसके लिए उन्हें कोई भारी-भरकम रकम नहीं चुकानी होगी. सिर्फ 750 रुपये में अपनी पसंद की बछिया पैदा करवा सकेंगे. ये वो बछिया होगी जो ज्यादा दूध तो देगी ही साथ में अच्छी नस्ल की भी होगी. इससे एक ओर जहां दूध उपादन बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर पशुओं के बाड़े में अच्छी नस्ल की गाय-भैंस की लाइन लग जाएगी. उन्हें बेचने पर अच्छे दाम मिलेंगे. गौरतलब रहे अभी तक मनपसंद बछिया पैदा कराने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते थे.
लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र में हुए एक कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस तकनीक की कीमत कम करने का ऐलान किया है. इस तकनीक को सेक्स-सॉर्टेड सीमेन के नाम से जाना जाता है. अभी तक बड़ी-बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियां ही इस टीके को तैयार करती थीं. इसी के चलते इस सुविधा के लिए पशुपालकों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ते थे. लेकिन अब नेशनल डेयरी डपलवमेंट बोर्ड (NDDB) की मदद से इसे तैयार किया जा रहा है. महाराष्ट्र में हुए एक कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने सेक्स-सॉर्टेड सीमेन के दाम कम करने का ऐलान करने के साथ ही जीनोम चिप भी पशुपालकों को सौंपी है. गाय-भैंस के लिए ये दो अलग-अलग चिप होंगी. इस चिप की मदद से गाय-भैंस के गर्भ में पल रहे बच्चे के बारे में ये पता चल सकेगा कि आगे चलकर वो कितना दूध देगा और उसकी बढ़वार कैसी होगी.
पशुओं को ऐसे दी जाती है सेक्स-सॉर्टेड सीमेन की डोज
महाराष्ट्र में कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया कि गाय-भैंस से सिर्फ बछिया लेने के लिए सेक्स-सॉर्टेड सीमेन का इस्तेमाल किया जाता है. एक-एक कर इसकी तीन डोज पशुओं को दी जाती है. इस डोज को देने के बाद 70 से 80 फीसद मामलों में गाय-भैंस के बछिया ही पैदा होगी. इसका एक और सबसे बड़ा फायदा ये है कि पशुपालक अच्छी नस्ल और ज्यादा दूध देने वाले परिवार से संबंध रखने वाले सांड का सीमेन ही उसकी गाय-भैंस को दिया जाए तो ये भी मुमकिन है. उन्होंने बताया कि पहले इस एक डोज की कीमत 800 से 12 सौ रुपये तक थी. और तीन डोज का पैसा बहुत हो जाता था. लेकिन अब सरकार की मदद से ये किसानों को 250 रुपये की एक डोज मिलेगी.
सेक्स-सॉर्टेड सीमेन से पैदा हो चुकी हैं 72 लाख बछिया
पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो साल 2019-20 से सेक्स सॉर्टेड सीमेन की डोज पशुओं को देना शुरू किया गया था. तब से लेकर अब तक इसकी 89 लाख डोज तैयार हो चुकी है. और राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत ये डोज पशुओं को दी जा चुकी हैं. जिसका रिजल्ट ये निकला कि इस डोज के बाद 72 लाख बछिया पैदा हुईं. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि इस डोज का इस्तेमाल करने से पहले ये जरूरी है कि इस बात की पूरी तरह से तस्दीक कर ली जाए कि वो पशु हीट में आ चुका है जिसे ये डोज दी जानी है.
Leave a comment