नई दिल्ली. लेयर मुर्गियों से अगर बड़े पैमाने पर पोल्ट्री फार्मिंग शुरू की जाए तो सालाना 15 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है. लेयर मुर्गियों से कमाई करने के लिए लेयर मुर्गियों की नस्ल, चूजों की सही देखभाल, लेयर मुर्गियों के फीड, आवास, उनकी देखरेख, मुर्गियों की दवाइयां, सही जगह का चुनाव और मुर्गियों के लिए सही पिंजरे का इस्तेमाल बेहद ही जरूरी होता है. आमतौर पर लेयर मुर्गियां सालाना 280 से 300 अंडे देती हैं, जिसे बेचकर अच्छी कमाई की जा सकती है. अगर आप भी इस काम को करना चाहते हैं तो जान लें कि ये हर तरह से मुनाफे का सौदा है.
ज्यादा लागत लगाकर बड़े पैमाने पर पोल्ट्री फार्मिंग की जा सकती है. जिसमें सरकार भी आपको मदद करती है. मान लीजिए कि आप 10 हजार मुर्गियों से पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करते हैं तो 10 से 12 लाख रुपए आपको खुद लगाने होंगे. बाकी 40 से 42 लाख रुपए आप लोन भी ले सकते हैं. नाबार्ड कंसलटेंसी सर्विस की मदद से यह लोन लिया जा सकता है लेकिन आपके पास आप इतने बड़े बजट से मुर्गी फार्म शुरू नहीं करना चाहते तो आप 50 हजार से एक लाख रुपए से भी मुर्गी फार्म शुरू कर सकते हैं. आईए जानते हैं इससे कैसे और कितनी कमाई हो सकती है.
साढ़े 13 हजार रुपए होगी महीने की कमाई
पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप लेयर मुर्गी फार्मिंग शुरू करना चाहते हैं तो ट्रेनिंग ले लें और शुरुआत में ढाई सौ मुर्गियों से आप फार्मिंग शुरू कर सकते हैं. मुर्गियों को फार्म में पालते हैं तो एवरेज आपको डेढ़ सौ अंडा मिलेगा. दाना खिलाकर मुर्गियों से अंडे लिए जाएं तो एक अंडे की कीमत चार रुपए तक पड़ेगी. अगर आप एक अंडे को 7 रुपए में बेच लेते हैं तो हर दिन 450 सौ रुपए आपको कमाई होगी. इससे जोड़ दिया जाए तो महीने महीने में आप साढ़े 13 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं. 50 से 60 रुपए लागत लगाकर अगर आप 13 हजार रुपए तक काम ले रहे हैं तो यह खराब काम नहीं माना जा सकता है.
500 मुर्गियों से कितनी होगी कमाई
वहीं आप 500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग करना चाहते हैं तो इसका मुनाफा दोगुना हो जाएगा. अगर आप 500 मुर्गियां रखते हैं तो इससे आपको हर दिन 300 अंडे मिलेंगे और अंडों को मार्केट में बेचते हैं तो आप हर दिन 900 तक मुनाफा कमा सकते हैं. यानी महीने में आपको 27 हजार रुपए का मुनाफा मिलेगा, जो एक लाख रुपए की लागत लगाकर एक बेहतरीन काम हो सकता है. आप चाहे तो इस काम को आगे और बढ़ा सकते हैं. जैसे-जैसे आप मुर्गियों की संख्या बढ़ाएंगे आपका मुनाफा बढ़ता चला जाएगा.
Leave a comment