नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग एक अच्छा बिजनेस है और इसे करके बेहतर इनकम हासिल की जा सकती है लेकिन ये जरूरी नहीं है कि हर कोई पोल्ट्री फार्मिंग का काम शुरू करके इससे कमाई ही कर लें. एक्सपर्ट का कहना है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक बहुत सारे पोल्ट्री फार्मर्स पोल्ट्री फार्मिंग का काम तो शुरू करते हैं लेकिन जल्दी उसे बंद कर देते हैं. कहा जाता है कि अगर 100 मुर्गी फार्म हर साल खुल रहे हैं तो उसमें से 70 बंद हो जा रहे हैं. इससे पोल्ट्री फार्मर को अच्छा खासा नुकसान होता है.
पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि इसके कई कारण हैं. एक कारण यह है कि फार्मर लालच में आकर किसी भी जगह से इन्फ्लुएंस होकर इस काम को शुरू कर देते हैं. जबकि उनके पास मुर्गी पालन की कोई खास जानकारी नहीं होती है. इसलिए जब भी किसी को इस काम को करना है तो मुर्गी पालन की ट्रेनिंग ले लेना उसके लिए बेहद ही जरूरी है. अगर ट्रेनिंग न ले पाएं तो कम से कम कुछ अनुभवी मुर्गी पालकों से इसकी जानकारी जरुर कर लें. इसके अलावा भी कई बात होगा ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. मुर्गियों को किस तरह का फीड खिलाएं. इसकी जानकारी को करना बेहद जरूरी है. तभी मुर्गी पालन के काम में सफल हो पाएंगे, नहीं तो फेल भी हो सकते हैं.
बेसिक जानकारी होना बेहद जरूरी है
पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि मुर्गी पालन की शुरुआत आमतौर चिक्स के साथ की जाती है तो ऐसे में पोल्ट्री फार्मर को यह पता होना चाहिए कि मुर्गियों के चूजों को कैसे पाला जाए. चूजों को पालने के वक्त उन्हें क्या-क्या खिलाया जाना चाहिए. वहीं उनकी अच्छी ग्रोथ और बीमारी से बचने के लिए कौन सी मेडिसिन का इस्तेमाल करना है. इसके बारे में भी जानकारी होना बेहद ही जरूरी है. अगर आप इन सब बातों को जान जाएंगे तो फिर इस काम को शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.
इलाज के लिए भटकते रहते हैं
एक्सपर्ट कहते हैं कि कभी-कभी ऐसा होता है कि बहुत से नए फार्मर्स मुर्गी पालन शुरू तो कर देते हैं लेकिन उनके फार्म में जब भी कोई छोटी या बड़ी आती है आती है तो पोल्ट्री फार्म भटकते रहते हैं. इलाज के बारे में पूछते रहते हैं लेकिन सही समय पर सही इलाज न मिलने के कारण मुर्गियों को बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता है. उनकी मौत भी हो जाती है. इसलिए बेहद जरूरी है कि जब मुर्गी पालन शुरू करें तो बेसिक नॉलेज जरूर कर लें.
मेडिसन के बारे में जानकारी होनी चाहिए
कौन सी बीमारी कब आने वाली है. उसके लिए कौन सी दवा दी जाती है. किसी बीमारी को कैसे पहचाना जाए. अगर इन सब चीजों के बारे में जान लेते हैं तो बेहद ही फायदा होगा. इन बातों जानना चाहते हैं तो मुर्गी पालन की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं. इसके अलावा आप अनुभव भी मुर्गी पालकों से बातचीत करके भी इसके बारे में जानकारी कर सकते हैं.
Leave a comment