नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग में अक्सर मुर्गी पालन की शुरुआत चिक्स को लाकर की जाती है तो चिक्स का पहले दिन से ही ख्याल रखना बेहद ही जरूरी होता है. बल्कि ये कहा जाए कि इस दौरान ज्यादा देखरेख की जरूरत होती है तो गलत नहीं होगा. फार्म में चूजे की पहला दिन से ही अच्छी तरह से देखभाल न की जाए तो इससे उनकी ग्रोथ भी रुक जाती है और उनमें मृत्यु दर भी तेजी के साथ दिखाई देती है. इस वजह से कुछ जरूरी चीजें हैं जिनको फॉलो करके आप अपने चूजों की ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं. उनसे ज्यादा उत्पादन ले सकते हैं और इससे आपको पोल्ट्री फार्मिंग में ज्यादा मुनाफा होगा.
वहीं इसके उलट अगर आप चूजों का ठीक ढंग से ख्याल नहीं रखते तो कुछ ही दिनों में उनमें मैं मृत्युदर भी दिखाई दे सकती है. जबकि उनकी ग्रोथ बिल्कुल ही रुक जाएगी और इससे पोल्ट्री फार्मिंग में नुकसान होगा न कि फायदा.
क्या करना है जानें यहां
पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि चूजे जब पहले दिन फॉर्म में लाया जाए तो उन्हें गुड़ का पानी पिलाना चाहिए. कम से कम 24 घंटे तक उन्हें गुड़ का पानी पिलाएं. एक हजार चूजों को 1 किलो गुड़ और 2000 चूजों पर 2 किलो गुड़ का इस्तेमाल करना चाहिए.
साथ में मीठा सोडा 1.5 ग्राम 1 लीटर पानी में डालें. यानी 500 लीटर पानी के लिए 750 ग्राम मीठा सोडा और 1000 लीटर पानी के लिए 1.5 किलो मीठा सोडा इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
जब चूजों को पोल्ट्री फार्म में लाएं तो इस बात का ध्यान दें कि फीड 6 से 7 घंटे बाद ही लगाएं. देर में जब उन्हें फीड मिलेगा तो वह चहल कदमी करते रहेंगे और चूचे योल्क से एनर्जी लेते रहेंगे. ऐसे में योल्क को जल्दी साफ होने में मदद मिलती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि याेल्क एक एनर्जी सोर्स है जो चिक्स को उसकी मां से मिलता है और वह बच्चों में इसलिए होता है कि ताकि उसे एनर्जी मिलती रहे.
जितने भी समय चूजा भूखा रहता है उस वक्त तक योल्क से ही एनर्जी मिलती रहती है और योल्क से ही वह खाता रहता है. जबकि योल्क भी साफ जल्दी हो जाता है.
पहले हफ्ते में 0.3 स्क्वायर फीट स्पेस की जरूरत एक चूजे के लिए जरूरी होती है. वहीं दूसरे हफ्ते में 0.5 स्क्वायर फीट एक चूजे को स्पेस चाहिए होता है. यानी एक हजार पर 500 स्क्वायर फीट और दो हजार चूजों पर एक हजार स्क्वायर फीट की जगह की जरूरत होती है.
तीसरे हफ्ते में 0.75 स्क्वायर फीट एक चूजे के लिए स्पेस की जरूरत पड़ती है. यानी 1000 चूजों पर 750 स्क्वायर फीट स्पेस जरूरत पड़ती है और दो हजार चूजों पर 1500 सौ स्क्वायर फीट की जरूरत पड़ती है.
इसी तरीके से चौथे हफ्ते में जब चूजे बड़े हो जाते हैं तो एक स्क्वायर फीट स्पेस की जरूरत एक चूजे को होती है. अगर आपके पास एक हजार चूजें हैं तो एक हजार स्क्वायर फीट की जगह की जरूरत होगी. दो हजार चूजे पर पर दो हजार स्क्वायर फीट स्पेस की जरूरत होगी.
Leave a comment