नई दिल्ली. अगर आप देसी मुर्गा या मुर्गी पाले हुए हैं और उसका वजन नहीं बढ़ रहा है तो इसके पीछे मोटा मोटा दो कारण होता है. पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि पहला कारण यह हो सकता है कि मुर्गा या मुर्गी बीमार हैं. इसके अलावा दूसरा कारण ये हो सकता है कि आप उनको अच्छे से फीड नहीं दे रहे हैं. यानी उसकी जरूरत के मुताबिक फीड नहीं मिल रहा है. उसे खराब क्वालिटी का फीड मिला है. जिसकी वजह से उसका वजन नहीं बढ़ रहा है. इसलिए जरूरी है कि मुर्गा या मुर्गी को बीमार न पड़ने दिया जाए और उनके फीड का भी ख्याल रखा जाए ताकि उनकी ग्रोथ अच्छे से हो सके.
आपको बता दें कि मुर्गा या मुर्गी के बीमार होने के पीछे भी कई रीजन होता है. अगर आप फॉर्म में सही मैनेजमेंट नहीं करते हैं तो उसकी वजह से बहुत सी बीमारियां और मुर्गियों में हो जाती हैं. कई बार मौसम के बदलाव की वजह से भी मुर्गियां बीमार हो जाती हैं. इन सब की वजह से पोल्ट्री बर्ड बीमार हो जाती हैं तो वह खाना पीना भी बंद कर देती हैं. इससे मुर्गियों का वजन नहीं बढ़ता है और वह बेहद कमजोर हो जाती हैं. कई बार उनमें मृत्यु दर भी दिखाई देती है.
रुक जाती है ग्रोथ
वहीं अगर मुर्गियों का फीडिंग मैनेजमेंट सही नहीं है तो भी उनका वजन नहीं बढ़ता है. अगर आप अपनी बर्ड को सही फीड नहीं दे रहे हैं तो उनका वजन नहीं बढ़ेगा. मान लीजिए कि आपकी पोल्ट्री बर्ड को जितने फीड की जरूरत है और उतना फीड उन्हें नहीं मिलता है तो इससे मुर्गियों का बॉडी ग्रोथ नहीं हो पाता है. अगर आप उन्हें देसी फीड बनाकर खिलाते हैं तो उस समय इस तरह की दिक्कत ज्यादा देखने को मिलती है. क्योंकि देसी फीड खाने की वजह से पोल्ट्री बर्ड की ग्रोथ रुक जाती है.
ये काम करते हैं तो अच्छी होती है ग्रोथ
जबकि आप बाजार का फीड देते हैं ग्रोथ अच्छी होती है. हालांकि बहुत से पोल्ट्री फार्मर बाजार का फीड इस वजह से नहीं देते क्योंकि यह उन्हें महंगा पड़ता है. इसके चलते वह घर में ही देसी फीड बनाकर अपने पोल्ट्री बर्ड को खिलाते हैं. असल में आप अगर बाजार का फीड खिलाते हैं तो मुर्गियां को तमाम न्यूट्रिशियन मिल जाता है और इससे उनकी बॉडी ग्रोथ अच्छी होती है. क्योंकि बाजार के फीड में सारे पोषक तत्व होते हैं, जो एक पोल्ट्री बर्ड की ग्रोथ के लिए जरूरी होता है.
Leave a comment