नई दिल्ली. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार ने किसानों के हित में एक अहम फैसला लिया है. भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव बहस का जवाब देते हुए ऐलान किया है कि राज्य में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत प्रथम चरण में राशि 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार रुपये सालाना कर दी गई है. उन्होंने कहा कि यह फैसला लिया जा चुका है. वही राजस्थान सरकार के इस फैसले से राज्य पर 1300 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा. राजस्थान सरकार के इस फैसले से किसानों को फायदा जरूर मिलेगा, क्योंकि अब उन्हें 6 हजार की बजाय 8 हजार रुपये सालाना सरकारी आर्थिक मदद मिलेगी.
अब तक जारी हो चुकी है 15 किस्त
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. केंद्र सरकार की स्कीम के तहत 15 किस्त अभी तक जारी हो चुकी हैं. अब किसान 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं लेकिन किसानों को 16वीं किस्त के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कहा जा रहा है कि सरकार फरवरी या मार्च में रुपए जारी कर देगी लेकिन यहां एक पेच जरूर है कि जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है तो वह 16वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.
8 करोड़ किसानों को हुआ फायदा
जानकारी में रहे कि पीएम किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा साल 2019 में भारत के किसानों के लिए लागू की गई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य सीमांत और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को इनकम बढ़ाना है. योजना के अनुसार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6 हजार रुपये की राशि जमा की जाती है. अभी तक पीएम किसान किसान की 15 किस्त जारी की जा चुकी है. पीएम मोदी ने पिछले साल नवंबर में इसे जारी किया गया था. तब 8 करोड़ किसानों को इसका फायदा हुआ था.
Leave a comment