Home लेटेस्ट न्यूज Snake Bite: किन सावधानियों को अपनाकर सांप के काटने से बचे, जानें यहां
लेटेस्ट न्यूज

Snake Bite: किन सावधानियों को अपनाकर सांप के काटने से बचे, जानें यहां

भारत में 310 से अधिक सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 66 प्रजातियां विषैली हैं और 42 हल्के विषैले हैं.
सांप के काटने की प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली. सांप का जहर खून में घुलकर शरीर के अन्य हिस्सों तक पहुंचता है जिससे खून बहना, मांसपेशियों में कमजोरी और पक्षाघात जैसी समस्याएं हो सकती हैं. जहर से फेफड़े, हार्ट, किडनी और दिमाग जैसे महत्वपूर्ण अंग भी प्रभावित हो सकते हैं. सांप काटने से शरीर पर कई प्रकार के बुरे असर पड़ते हैं. सांप काटने में सबसे ज्यादा प्रभावित कृषि कर्मचारी और बच्चे होते हैं. बच्चों का शरीर छोटा होता है, इसलिए उन पर अधिक प्रभाव पड़ता है. आज इस आर्टिकल के जरिए हम बात कर रहे हैं कुछ सावधानियों की, जिन्हें अपनाकर सांपों के काटने से बचा जा सकता है. कभी भी नंगे पैर न चलें. यदि आप ऐसे क्षेत्र में हैं जहां पर सांप पाए जा सकते हैं, तो नंगे पैर न चलें। हमेशा जूते या चप्पल पहनें.

देश में लगभग 70 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और कृषि, शिकार, मछली पकड़ने और वानिकी पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर है. इस जोखिम के कारण मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ घरेलू जानवरों की उत्पादकता पर भी भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है. देश में पशुओं में सांप के काटने से मृत्युदर 47 प्रतिशत तक बताई गई है. सांप के काटने से बचने के लिए, कुछ सावधानियां अपनाना आवश्यक है.

ये सावधानियां अपनाएं: सांप के काटने से बचने के लिए कुछ सावधानियां जरूरी हैं. कभी भी नंगे पैर न चलें. खासकर उन स्थानों पर जहां सांप अधिक संख्या में पाए जाते हैं. हमेशा अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखना चाहिए. अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखें। झाड़ियों, पत्तों और अन्य कचरे को हटा दें, क्योंकि ये सांप के लिए छिपने की जगह हो सकते हैं. जंगल में या उन इलाकों में जां सांप मिलते हैं, ऐसी जगहों पर सांपों से दूर रहें. उन्हें छूने या परेशान करने से बचें.

ये लक्षण दिखते हैं: सांप के काटने के लक्षण जानने से भी बचाव में मदद मिलती है. सांप के काटने के बाद, लालामी, सूजन, दर्द और अन्य लक्षण दिखाई दे सकते हैं. यदि आपको सांप काट ले, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें. यदि आप जंगल में हैं और तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध नहीं है, तो पीड़ित को शांत रखें और उसे जितना संभव हो सके उतना कम हिलाएं-डुलाएं.

सांप काटने पर ना करें ये काम

  • ट्रैकिंग करते समय सावधान रहें और सुरक्षात्मक कपड़े पहनें.
  • रात में बाहर काम करने से बचें, खासकर उन क्षेत्रों में जहां सांप पाए जाते हैं.
  • सांप काटने वाले स्थान को काटने, चूसने या रगड़ने का प्रयास न करें.
  • सांप को पकड़ने की कोशिश न करें.
  • बर्फ या गर्म पैक न लगाएं.
  • काटने वाले स्थान पर पट्टी या टूर्निकेट न लगाएं.
  • कैफीन या शराब का सेवन न करें.
  • अपने आसपास के वातावरण को सुरक्षित रखें:
  • अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखें और घनी वनस्पति से मुक्त रखें.
  • खुले में शौच न करें.
Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लेटेस्ट न्यूज

Water: पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के क्या टिप्स पढ़ें यहां

खासकर बरसात के मौसम में. संक्रमण आमतौर पर तब होता है जब...

लेटेस्ट न्यूज

FPO: एफपीओ की मदद से सीधे किसानों से उनका प्रोडक्ट खरीद रही हैं बड़ी कंपनियां, मिल रहा फायदा

इन कं​पनियों ने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) से सीधे कृषि उपज खरीदना...