नई दिल्ली. बकरी पालक अक्सर बकरी और बकरे का पेशाब रुक जाने से परेशान रहते हैं. ऐसी स्थिति में क्या करें. क्योंकि जब बकरा और बकरी के पेशाब रुक जाता है तो उन्हें परेशानी हो जाती है. कई बार तो बकरी में ये मौत का कारण भी बन जाता है. हालांकि बकरा-बकरी के पेशाब रुक जाने पर कुछ सरल इलाज है, जिससे यह समस्या को दूर किया जा सकता है. आइए यहां जानते हैं.
कैसे करें बकरे का इलाज
कई बार ऐसा होता है कि बकरे के पेशाब नहीं कर पाते हैं. बकरे का पेशाब रुक जाता है. या पथरी के कारण होता है. इसके इलाज के लिए सबसे पहले आपको मार्केट से पंसारी की दुकान पर जाना होगा. वहां जाकर गोखरू मांगना होगा. उसको घर लाकर बारीक पीस लेना चाहिए. फिर उसको पानी में मिलाकर बकरे को पिला देना चाहिए. जिससे बकरे का पेशाब आ जाएगा. या फिर मेडिकल जाएं और वहां से सिसक की गोली लाकर दे दें, इससे भी पेशाब आ जाएगा.
क्या रुकता है बकरे का पेशाब
एक्सपर्ट कहते हैं कि अक्सर बकरे के पेशाब प्रक्रिया अथवा फंगल संक्रमण के कारण रुक जाती है. मूत्र मार्ग में ब्लॉकेज के कारण भी होता है. दरअसल, ये तब होता है जब बाहर की कुछ चीज अंदर जाती है जो मूत्र मार्ग को बंद कर देती है. अगर बकरे को पानी नहीं मिलता तो भी पेशाब रुक सकता है. पाचन तंत्र से संबंधित समस्या होने पर पेशाब रोकने की समस्या होती है.
बकरी की मौत भी हो जाती है
यदि एक बकरी के पेशाब बंद हो गया हो तो एक मूत्र बाधा का संकेत हो सकता है. जो एक चिकित्सकीय आपात स्थिति है. जिसके लिए पशु चिकित्सक से तत्काल संपर्क करने की जरूरत होती है. मूत्र अवरोध मूत्र पथ में एक रुकावट है जो बकरी को सामान्य रूप से पेशाब करने से रोकता है. यदि अनुपचारिक छोड़ दिया जाए तो यह स्थिति गंभीर समस्याओं से और यहां तक की मृत्यु के कारण भी बन सकती है.
बकरी का पेशाब इन वजहों से रुकता है
अक्सर बकरी को दूध देने की उम्र में पेशाब रुक जाता है. अगर बकरी को पानी नहीं मिलता तो भी पेशाब रुक सकता है. बकरी को खुराक में कम पानी या पोषक तत्व न देने से भी यह समस्या होती है. अगर बकरी को फंगल या बैक्टीरिया संक्रमण हो तो भी यह पेशाब रुक जाता है. बकरी की पाचन तंत्र से संबंधित समस्या होती है तो भी यह समस्या हो जाती है. अगर आपकी बकरी का पेशाब रुक गया है तो एक वेटरिनर से सलाह लेनी चाहिए. जो आपकी बकरी की जांच करेगा उपचार के लिए सलाह देगा.
Leave a comment