Home डेयरी Dairy: सरसों का तेल और गेहूं का इस्तेमाल करके बढ़ाएं पशुओं का दूध उत्पादन, यहां पढ़ें विधि
डेयरी

Dairy: सरसों का तेल और गेहूं का इस्तेमाल करके बढ़ाएं पशुओं का दूध उत्पादन, यहां पढ़ें विधि

milk production
अपनी गाय के साथ किसान. live stock animal news

नई दिल्ली. पशुपालक मवेशियों के दूध उत्पादन को लेकर अक्सर परेशान रहते हैं. पशुपालक इस कोशिश में रहते हैं कि किस तरह से पशुओं से दूध का ज्यादा उत्पादन लें. इसी कोशिश में कई बार पशुपालक इंजेक्शन का भी सहारा लेते हैं, जो पशुओं की सेहत के लिए कतई सही नहीं है. जबकि घर पर ही ऐसी कई चीजे हैं, जिनका का इस्तेमाल करके आप पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ा सकते हैं. मसलन सरसों का तेल और आटा के इस्तेमाल करके गोलियां तैयार करें और पशुओं को खिलाएं तो इससे दूध उत्पादन में इजाफा होगा. आईए जानते हैं पूरी विधि.

इस तरह तैया करें
अगर चाहें तो अपने पशुओं को सरसों के तेल और आटा भी आहार के रूप में दिया जा सकता है. इससे उनकी दूध देने की क्षमता बढ़ सकती है. इसके लिए आपको सरसों के तेल को मिलकर गोली बना लेना होगा और दवा के रूप में मवेशियों को खिलाना पड़ेगा. फिर देखते ही देखते आपकी गाय या भैंस ज्यादा दूध देने लग जाएंगी. गोली बनाने के लिए 300 ग्राम सरसों का तेल और 300 ग्राम गेहूं लेना होगा. इसके बाद दोनों को मिलकर गोली तैयार कर लें. फिर अपने पशुओं को खिलाएं. ध्यान देने वाली बात ये है कि पशु के चारा खाने और पीने के बाद ही गोली खिलाएं. करीब 10 दिन तक लगातार खिलाने से उत्पादन बढ़ जाएगा. इस गोली को खिलाने के बाद पानी नहीं पिलाना चाहिए.

पशुओं को लोबिया भी खिलाएं
एक्सपर्ट कहते हैं कि मौसम जब गर्मी का आता है तो मवेशी चिड़चिड़े हो जाते हैं उनकी पाचन शक्ति भी काम हो जाती है. इसके अलावा वह खाना खाना कम कर देते हैं. जिसके चलते दूध का उत्पादन कम हो जाता है. जिस वजह से कई किसान मवेशियों का दूध बढ़ाने के लिए ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन लगाते हैं. हालांकि उन्हें मालूम होना चाहिए कि इससे उनकी सेहत पर असर पड़ता है. सरकार की ओर से भी देश में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पर रोक लगाई जा चुकी है. विशेषज्ञों का मानना है कि ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन लगाने से पशुओं की हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. साथ ही दूध की क्वालिटी भी उतनी अच्छी नहीं रह जाती. ऐसे में मवेशी पालकों को गर्मी के मौसम में दूध बढ़ाने के लिए भैंसों को लोबिया खिलाना चाहिए.

बहुत कारगर ये दवा
विशेषज्ञ कहते हैं कि लोबिया पूरी तरह से प्राकृतिक दवा है. इसमें किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. लोबिया खिलाने से भैंस की दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है. खास बात यह है कि उसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता. वैज्ञानिकों ने इस दवा को मवेशियों के लिए कारगर बताया है. उनका कहना है कि लोबिया में प्रोटीन और फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है. इसलिए दुधारू पशुओं के लिए सबसे ज्यादा कारगर दवा है. इसमें पाए जाने वाले प्रोटीन और फाइबर के चलते भैंस और गाय दूध ज्यादा देने लगती हैं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
डेयरी

Green Fodder: दुधारू पशुओं को खिलायें ये हरा चारा, बढ़ जाएगा दूध उत्पादन, पढ़ें इसकी खासियत

पशुपालन में पशुओं को हरा चारा देना बहुत जरूरी होता है. पशुओं...

GBC 4.0 in up
डेयरी

Dairy Animal: हर दिन 10 लीटर दूध देने वाली भैंस से एक महीने में कितनी होगी कमाई, जानें यहां

इस कारोबार में नये हैं तो आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि...

animal husbandry
डेयरी

Milk Production: इन 4 वजहों से देश में कम है प्रति पशु दूध उत्पादन, पढ़ें बढ़ाने के 4 तरीके

प्र​ति पशु दूध उत्पादन में कमी के कारण पशुपालकों को जितना फायदा...