Home डेयरी Dairy: ठंड में किस तरह के आवास में पशुओं को रखना होता है बेहतर, क्या-क्या होनी चाहिए व्यवस्था, जानें यहां
डेयरी

Dairy: ठंड में किस तरह के आवास में पशुओं को रखना होता है बेहतर, क्या-क्या होनी चाहिए व्यवस्था, जानें यहां

livestock animal news
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली. पशुपालन में पशुओं के आवास का डिजाइन बहुत ही अहम होता है. पशुओं का आवास मौसम के लिहाज से बनाया जाना चाहिए. वैसे तो खुला आवास पशुओं के लिए बेहतर माना जाता है लेकिन जब ठंड आती है तो पशुओं के लिए बंद आवास ही अच्छा होता हैं. क्योंकि बंद आवास पशुओं को ठंड से बचाता है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर पशुओं को ठंड से न बचाया जाए तो फिर पशुओं की तबीयत खराब हो सकती है और इसका असर दूध उत्पादन पर भी पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि ठंड में पशुओं का आवास बंद हो.

पशुओं के रहने की जगह को लेकर कई और जरूरी चीजों का भी ध्यान देने की जरूरत होती है. एक्सपर्ट का कहना है कि पशुपालन करने वाले पशुपालकों इन अहम बातों की जानकारी होनी चाहिए, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है.

इन बातों का जरूर रखें ख्याल
एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक ठंड के मौसम में पशुओं के लिए खुला आवास नहीं होना चाहिए.
पशुओं को ठंड से बचने के लिए उन्हें घर के अंदर ही रखना सबसे बेहतर और कारगर तरीका होता है.
अगर आपके पास खलिहान है तो पशुओं के लिए सूखा बिस्तर उपलब्ध करा सकते हैं. इससे उन्हें राहत मिलती है.
खलिहान नहीं है तो हवा रोकने के लिए फूंस आदि का इस्तेमाल करें. ताकि डेयरी फार्म में ठंडी हवा का झोंका रोका जा सके.
वहीं ठंड के समय पशुओं को रात में खुले में कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए.
दिन के समय पशुओं को खुली धूप में जरूर बांधना चाहिए. इससे उन्हें राहत मिलती है.
कोशिश करें कि पशुओं को मोटा कपड़ा बोरा पहना दें, इससे उन्हें ठंड नहीं लगती है.
ठंड के समय में पशुओं को गर्म रहने के लिए ज्यादा कैलोरी को जलाना पड़ता है. इस वजह से प्यास नहीं लगती. कोशिश करें कि पानी के कुंडों को ठंड से दूर रखें.
ठंड में पशुओं को गुनगुने पानी पिलाएं. पानी की बाल्टी या हीटर से हाइड्रेट रखें.

खुले आवास कब के लिए हैं ठीक
आम दिनों यानि गर्मी में पशुओं को रखने की सबसे किफायती प्रणाली है खुले आवास हैं. पशुओं को दूध दुहने के समय को छोड़कर पूरे दिन और रात खुले में खुला रखा जाता है. खुले में बने आवास में एक तरफ आश्रय की व्यवस्था की जाती है, जिसके नीचे पशु चारा ले सकते हैं और बहुत गर्मी या ठंड होने पर आराम कर सकते हैं. प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक सामान्य पानी की टंकी और फीडिंग मैनेजर की व्यवस्था की जाती है. खुले में आवास प्रणाली का पारंपरिक आवास प्रणाली पर एक फायदा है क्योंकि निर्माण की लागत काफी कम आती है और आवश्यकता के अनुसार आगे विस्तार संभव है. खुले में रहने वाले पशुओं को अधिकतम आराम मिलता है और इससे पशुओं की गर्मी का आसानी से पता लग जाता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

goat milk production in india, livestockanimalnews
डेयरी

Goat Milk: जानें, क्यों पीना चाहिए बकरी का दूध, क्या हर उम्र के लोगों के लिए है फायदेमंद

नई दिल्ली. बकरी भारत में प्रमुख पशुओं में से एक है. आमतौर...

livestock animal news
डेयरी

Dairy: इस तरह का आहार देने से पशु की बढ़ जाती है दूध उत्पादन क्षमता, जानें और क्या-क्या फायदे हैं

पशुओं को उत्पादकता और प्रजनन क्षमता को ध्यान में रखकर बनाया जाता...

abortion in cows
डेयरी

Cow Milk Production: जानें CM Yogi ने क्यों कहा गाय के दूध उत्पादन में नंबर वन बनेगा UP

देशी नस्ल की गाय का दूध विदेशी नस्ल की गायों से गुणवत्ता...

Curd News, Milk Rate, Milk News, Rajasthan is number one, milk production
डेयरी

Milk Production: अगर ये काम नहीं करेंगे तो 70 फीसदी तक घट सकता है दूध उत्पादन, पढ़ें डिटेल

प्रत्येक मां अपने दूध से अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है. गाय...