नई दिल्ली. पशुपालन में पशुओं के आवास का डिजाइन बहुत ही अहम होता है. पशुओं का आवास मौसम के लिहाज से बनाया जाना चाहिए. वैसे तो खुला आवास पशुओं के लिए बेहतर माना जाता है लेकिन जब ठंड आती है तो पशुओं के लिए बंद आवास ही अच्छा होता हैं. क्योंकि बंद आवास पशुओं को ठंड से बचाता है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर पशुओं को ठंड से न बचाया जाए तो फिर पशुओं की तबीयत खराब हो सकती है और इसका असर दूध उत्पादन पर भी पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि ठंड में पशुओं का आवास बंद हो.
पशुओं के रहने की जगह को लेकर कई और जरूरी चीजों का भी ध्यान देने की जरूरत होती है. एक्सपर्ट का कहना है कि पशुपालन करने वाले पशुपालकों इन अहम बातों की जानकारी होनी चाहिए, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है.
इन बातों का जरूर रखें ख्याल
एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक ठंड के मौसम में पशुओं के लिए खुला आवास नहीं होना चाहिए.
पशुओं को ठंड से बचने के लिए उन्हें घर के अंदर ही रखना सबसे बेहतर और कारगर तरीका होता है.
अगर आपके पास खलिहान है तो पशुओं के लिए सूखा बिस्तर उपलब्ध करा सकते हैं. इससे उन्हें राहत मिलती है.
खलिहान नहीं है तो हवा रोकने के लिए फूंस आदि का इस्तेमाल करें. ताकि डेयरी फार्म में ठंडी हवा का झोंका रोका जा सके.
वहीं ठंड के समय पशुओं को रात में खुले में कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए.
दिन के समय पशुओं को खुली धूप में जरूर बांधना चाहिए. इससे उन्हें राहत मिलती है.
कोशिश करें कि पशुओं को मोटा कपड़ा बोरा पहना दें, इससे उन्हें ठंड नहीं लगती है.
ठंड के समय में पशुओं को गर्म रहने के लिए ज्यादा कैलोरी को जलाना पड़ता है. इस वजह से प्यास नहीं लगती. कोशिश करें कि पानी के कुंडों को ठंड से दूर रखें.
ठंड में पशुओं को गुनगुने पानी पिलाएं. पानी की बाल्टी या हीटर से हाइड्रेट रखें.
खुले आवास कब के लिए हैं ठीक
आम दिनों यानि गर्मी में पशुओं को रखने की सबसे किफायती प्रणाली है खुले आवास हैं. पशुओं को दूध दुहने के समय को छोड़कर पूरे दिन और रात खुले में खुला रखा जाता है. खुले में बने आवास में एक तरफ आश्रय की व्यवस्था की जाती है, जिसके नीचे पशु चारा ले सकते हैं और बहुत गर्मी या ठंड होने पर आराम कर सकते हैं. प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक सामान्य पानी की टंकी और फीडिंग मैनेजर की व्यवस्था की जाती है. खुले में आवास प्रणाली का पारंपरिक आवास प्रणाली पर एक फायदा है क्योंकि निर्माण की लागत काफी कम आती है और आवश्यकता के अनुसार आगे विस्तार संभव है. खुले में रहने वाले पशुओं को अधिकतम आराम मिलता है और इससे पशुओं की गर्मी का आसानी से पता लग जाता है.
Leave a comment