Home सरकारी स्की‍म Poultry: सरकार से पैसा ​लीजिये और शुरू करिये मुर्गीपालन, यहां पढ़ें किन कागजात की पड़ेगी जरूरत
सरकारी स्की‍म

Poultry: सरकार से पैसा ​लीजिये और शुरू करिये मुर्गीपालन, यहां पढ़ें किन कागजात की पड़ेगी जरूरत

poultry farming
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. मुर्गी पालन बेहद कम लागत में किया जाने वाला व्यवसाय है. अगर आप मुर्गी पालन करते हैं तो इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि मुर्गी से हासिल अंडों और मीट की मार्केट में बराबर मांग बनी रहती है. जिससे आप प्रोडक्ट को बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग करके अच्छी कमाई की जा सकती है. अगर आपके पास पोल्ट्री फार्मिंग करने के लिए पूंजी नहीं है तो इसके लिए भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार आपकी मदद करेगी, जिससे आप अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे.

सरकार की ओर से राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत मुर्गी पालन योजना चलाई जा रही है, जो स्वारोजगार का एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रही है. कहा जा रहा है कि इस योजना के तहत मुर्गीपालन में रुचि रखने वाले पशुपालकों के लिए उद्यमिता विकास के बड़े और नये अवसर खुलेंगे. खुद के विकास के साथ-साथ रोजगार सृजन भी इससे होगा. प्रोजेक्ट के तहत सरकार की ओर से 50 फीसदी की सब्सिडी लाभार्थी को दी जाएगी.

काम शुरू करने के लिए कितना मिलेगा पैसा
इसे इस तरह समझ सकते हैं कि अगर आपके पास 10 हजार वर्ग फुट की जमीन है तो इसमें एक हजार मुर्गी और 100 मुर्गा पाल सकते हैं. इसके लिए आपको 10 हजार वर्ग फीट भूमि पर शेड बनाना होगा. इस पूरे प्रोजेक्ट पर तकरीबन 50 लाख रुपये का खर्च होगा. जिसमें से 5 लाख रुपये आपको मार्जिन मनी लगानी होगी. 45 लाख रुपये बैंक से लोन मिल जाएंगे. जबकि 25 फीसदी काम पूरा होने पर भारत सरकार द्वारा 12.5 लाख रुपये सब्सिडी दी जाएगी. वहीं 100 फीसदी काम पूरा हो जाने पर दोबारा 12.5 लाख रुपये का भुगतान सरकार की तरफ से आपको किया जाएगा. प्रोजेक्ट के तहत 10 फीसदी लागत लाभार्थी को खुद लगानी होगी. बाकी का पैसा लोन भी कराया जा सकता है.

किन कागजात की पड़ेगी जरूरत
आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज भी लगेंगे. जिसमें जमीन के कागजात, जमीन खुद की है या किसी और की है. अगर लीज पर जमीन ली है तो उसके दस्तावेज देने होंगे. मुर्गी पालन का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट देना होगा. बता दें कि ऑनलाइन प्रशिक्षण मान्य नहीं होगा. पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट देना होगा. वहीं आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, बैंक का निरस्त चेक भी देना होगा. मुर्गी पालन करने के स्थान का जियो टैग फोटोग्राफ भी देना होगा. जमीन का नजरी नक्शा भी उपलब्ध कराना होगा. अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो https://nlm.udyamimitra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैंं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
सरकारी स्की‍म

Cow: UP सरकार गोशाला विकास के लिए चला रही है ये योजना, पढ़ें डिटेल

सरकार की ओर से गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने तथा इनके कामों में...