नई दिल्ली. जब पोल्ट्री फार्मिंग शुरू की जाती है तो चूजों को खरीदा जाता है. चाहे बैकयार्ड फार्मिंग की जाए या फिर कार्मिशयल फार्मिंग. इसलिए ये बहुत ही जरूरी है कि चूजों का खास ख्याल रखा जाए. चूजों को पहले दिन से सही तरह से देखभाल की जरूरत होती है. क्योंकि यही वो चूजें हैं जो आगे चलकर पोल्ट्री फॉर्मर्स को कमाई कराते हैं. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर देखभाल में लापरवाही की जाती है तो फिर चूजों की ग्रोथ अच्छी नहीं होती है. वो बेहतर प्रोडक्शन नहीं कर पाते हैं. इससे पोल्ट्री फार्मिंग में फायदे की जगह नुकसान होने लग जाता है.
ये बात सच है कि पोल्ट्री फार्मिंग में चूजों की अच्छी तरह से देखभाल की जाना चाहिए. हालांकि उसका तरीका जानना भी बेहद जरूरी है. क्योंकि एक्सपर्ट द्वारा बताये गये तरीकों से अगर देखभाल की जाए तो फिर फायदा ज्यादा होगा. आइये इसके बारे में जानते हैं.
चूजों की देखभाल कैसे की जाए
चूजे प्राप्त करने से पहले दड़बे में कीटाणु नाशक दवाओं से अच्छी तरह धो दें. दीवारों पर भी छिड़काव करें. जिससे सब बैक्टीरिया मर जाएं. दूसरा सबसे जरूरी काम ये है कि चारो ओर चिक गार्ड लगावा दें. वहीं आठ दस दिन बाद चिक गार्ड हटा देना जरूरी होता है. ताकि चूजों को घूमने का स्थान मिल जाए. वहीं चूजों के आने से 12 घंटे पहले ब्रूडर में लालटेन या बिजली के बल्ब जलाना बेहद ही जरूरी काम होता है. इससे जहां पर चूजे रखने हैं वो इलाका गर्म हो जाएगा. हमेशा ही इस बात का ख्याल रखें कि चूजे ऐसी हैचरी से खरीदें, जहां बीमारियों का कोई खतरा न रहा हो. ये बात भी जान लें कि चूजों को सही ताप व गर्मी की जरूरत रहती है. यदि दड़बे में चूजे दीवार की ओर रहते हैं तो ब्रूडर में अधिक गर्मी है इसलिए ब्रूडर की गर्मी थोड़ी कम कर देनी चाहिए. यदि ब्रूडर में चूजे एक स्थान पर रहें तो फिर ब्रूडर की गर्मी बढ़ा दें.
कितना फीड खात हैं चूजे, जानें यहां
पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि आमतौर पर मुर्गी पालन में 70 प्रतिशत फीसदी का खर्च फीड पर ही होता है. कोशिश करें कि हमेशा ही साफ और संतुलित फीड चूजों को दिया जाए. ये भी जान लें कि बाजार में उम्र के लिहाज से फीड मिलता है जो खरीदकर आप चूजों को दे सकते हैं. ये ख्याल रखें कि फीड नमी में रखा हो. इससे फीड में फफूंद लग जाएगी और इसे खाने से मुर्गियां बीमार हो सकती हैं. कोशिश करें कि जितना फीड लाएं उसे खत्म कर लें और फिर दूसरा लाएं. ज्यादा स्टोर करने से ये खराब हो सकता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि एक चूजे को मुर्गी बनने के लिए लगभग 13 किलो दाने की जरूरत होती है. एक मुर्गी दिन भर में लगेभग 100-120 ग्राम दाना रोज खाती है. इस लिहाज से देखा जाए तो साल भर में लगभग 40 किलो दाना खाती है.
Leave a comment