Home डेयरी Ice Cream: नोएडा में इस दिन से लगेगा वर्ल्ड ऑफ आइसक्रीम एक्सपो, बिजनेस को मिलेगी नई ऊंचाई
डेयरी

Ice Cream: नोएडा में इस दिन से लगेगा वर्ल्ड ऑफ आइसक्रीम एक्सपो, बिजनेस को मिलेगी नई ऊंचाई

World of Ice Cream Expo
वर्ल्ड ऑफ आइसक्रीम एक्सपो टीम से जुड़े अमित वर्मा और आलोक सरन

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के नोएडा में 17, 18 और 19 अक्टूबर को एक वर्ल्ड ऑफ आइसक्रीम एक्सपो 2024 का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें देशभर की बड़ी आइसक्रीम कंपनियों समेत तमाम एक्सपर्ट शिकरत करेंगे. वहीं एक्सपो में आइसक्रीम बनाने और उसे देर से ठंडा रखने वाली मशीन बनाने वाली कंपनियां भी शामिल होंगी. ये मंच छोटे व्यापारियों के लिए बहुत ही मुफीद साबित हो सकता है. क्योंकि उन्हें बिजनेस को आगे ले जाने में मदद मिल सकती है. इससे वो अच्छी इनकम हासिल कर सकते हैं. बताते चलें कि एक्सपो की तैयारियां तेजी से चल रही हैं.

वर्ल्ड ऑफ आइसक्रीम एक्सपो टीम से जुड़े अमित वर्मा और आलोक सरन ने बताया कि 2023 में भारतीय आइसक्रीम बाजार का कारोबार 30 हजार करोड़ रुपये का हो गया है. जबकि 2024-30 के दौरान इसमें जबरदस्त ग्रोथ होने की उम्मीद है. इस वजह से कहा जा सकता है कि इस सेक्टर में रोजगार के भी बहुत अवसर हैं.

देश के हर कोने में हो रहा है अच्छा बिजनेस
अमित वर्मा और आलोक सरन ने बताया कि नोएडा में वर्ल्ड ऑफ आइसक्रीम एक्सपो 2024 एक इंटरनेशनल फोरम बन चुका है. इस एक्सपो का वोल्टास रेफ्रिजरेशन टाइटल स्पांसर है. पूरे भारत से हम आइसक्रीम इंडस्ट्री से जुड़े सभी व्यापारियों को इस मंच पर आमंत्रित करके मिले जुले प्रयास से भारत में इस उद्योग को नयी ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं. आज छोटे-छोटे आइसक्रीम मैन्युफैक्चरर्स भारत के हर कोने में अच्छा व्यवसाय कर रहे हैं. वर्ल्ड ऑफ आइसक्रीम एक्सपो के मंच पर आकर हम एक दूसरे के साथ मिलकर आने वाली कर मुश्किलों और रुकावटों से सामना करने का रास्ता तलाशेंगे.

बिजनेस की नई संभावनाएं तलाशी जाएंगी
उन लोगों ने बताया कि इस एक्सपो की शुरुआत साल 2019 में नोएडा में की गई थी. कुछ जानें मानें आइसक्रीम ब्रांड्स जैसे खुशबू कूल प्रोडक्ट्स (गुजरात), शीतल कूल प्रोडक्ट्स (गुजरात), डेयरी टॉयज (भटिंडा), मनमोहक आइसक्रीम (गुजरात), मोनिका आइसक्रीम (इंदौर), क्रीम एन जॉय (महाराष्ट्र), क्लासिक आइसक्रीम (महाराष्ट्र) कोहिनूर आइसक्रीम (महाराष्ट्र) समेत कई बड़े आइसक्रीम ब्रांड्स ने इस संगठन की नीव रखी है. आज इसकी गूंज देश के कोने-कोने में सुनाई दे रही है. स्माल स्केल आइसक्रीम मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन आज इस मंच पर आने वाले सभी लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता है और एक साथ मिल कर बिजनेस की नयी सम्भावनाओं को ढूढ़ने को तैयार है.

ये कंपनियां कर रही हैं शिकरत
बताते चलें कि ये एक्सपो इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो सेंटर ए 11 एक्सपो ड्राइव सेक्टर 62 नोएडा यूपी में लगेगा. इसमें आइसक्रीम रॉ मैटेरियल्स, प्रिंटिंग, पैकेजिंग, कोन मैन्युफैक्चरर्स, ड्राई फ्रूट्स, आइस सम कार्ट मेकर्स, कोल्ड स्टोरेज एंड रेफ्रिजरेशन, आइसक्रीम प्लांट मैन्युफैक्चरर्स, आइस क्रीम मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स जैसी कंपनियां मौजूद रहेंगी. इससे सीधे तौर पर छोटे व्यापारियों को फायदा मिलेगा. वो जान सकेंगे कि कैसे अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं. उन्हें प्रोडक्ट को हाई क्वालिटी का बनाने में भी मदद मिलेगी. इससे वो अपने कंज्यूमर्स की संख्या में इजाफा करके अपनी इनकम बढ़ा सकेंगे.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

dairy sector
डेयरी

Milk: देश की डिमांड पूरी करने के बाद बचेगा 10 करोड़ टन दूध, ये होगा बड़ा फायदा

बच्चों से लेकर बुर्जुगों तक में पोषण को बढ़ावा देने के साथ...

dairy sector
डेयरी

World of Ice Cream Expo: आइसक्रीम का बिजनेस शुरू करने के लिए नोएडा में मिलेगी पूरी जानकारी

​जब ग्रामीणों को क्वालिटी आइसक्रीम सस्ते में मिलेगी तो फिर वो ब्रांड...

animal husbandry
डेयरी

Milk Production: दुधारू पशुओं को ऐसा क्या खिलाएं कि बढ़ जाए दूध उत्पादन, पढ़ें यहां

उसके भरण-पोषण की सभी जरूरतें चारे से ही पूरी हो जाएं. हर...