नई दिल्ली. हाल ही में आगरा के युवान एग्रो फार्म का उद्घाट हुआ है लेकिन इसकी शोहरत दूर—दूर तक पहुंच चुकी है. इस फार्म को जिस मॉडल के तहत बनाया है, वो सभी को आकर्षित कर रहा है. न सिर्फ किसान बल्कि पशुपालन में रुचि रखने वाली बड़ी—बड़ी शख्सियतों को ये फार्म अपनी ओर खींच रहा है. गौरतलब है कि ये फार्म आगे चलकर किसानों की इनकम को बढ़ाने में एक बड़ा अहम रोल अदा करने वाला है. बकरी पालन को इस फार्म से बढ़ावा मिलेगा और न सिर्फ बकरी के मीट का एक्सपोर्ट बढ़ेगा बल्कि यहां से उत्पादित मिल्क प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करने का भी टारगेट फार्म के संचालक का है.
वहीं इस फार्म को देखने के लिए पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आगरा में स्थित भारत के सबसे बड़े अत्याधुनिक बकरी पालन केंद्र, युवान एग्रो फार्म का दौरा किया. जबकि उनके हाथों में चोट थी लेकिन फिर वो यहां आए. इस दौरान उन्होंने जब फार्म को देखा तो जमकर तारीफ की और वहां की तमाम आधुनिकता को देखकर वो बेहद ही खुश नजर आए. उन्होंने इसके लिए संचालक डीके सिंह की भी खूब तारीफ भी की. गौरतलब है कि सुखबीर सिंह पहले शख्स नहीं हैं जो इस फार्म को देखने आए हैं. इसके उद्घाटन के बाद से फिल्मी दुनिया के माने जाने अभिनेता रजा मुराद समेत कई और लोग यहां आ चुके हैं.
तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके पूर्व डिप्टी सीएम
वहीं फार्म के दौरे के दौरान सुखबीर सिंह ने युवान एग्रो फार्म के डायरेक्टर डीके सिंह से बातचीत की और स्थायी पशुधन प्रबंधन और किसान सशक्तिकरण में फार्म के अग्रणी प्रयासों पर चर्चा की. बादल ने बकरी पालन के लिए फार्म के अभिनव दृष्टिकोण की सराहना की, इसके आधुनिक बुनियादी ढांचे, वैज्ञानिक प्रजनन तकनीकों और मजबूत किसान सहयोग पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, “युवान एग्रो फार्म पशुधन क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहा है, जो भारत में स्थायी बकरी पालन के लिए एक स्केलेबल मॉडल प्रदान करता है. यह पहल न केवल ग्रामीण आजीविका को बढ़ाती है बल्कि वैश्विक मांस और डेयरी उद्योग में भारत की स्थिति को भी मजबूत करती है.
डायरेक्टर ने अपने टारगेट को किया शेयर
वहीं डीके सिंह ने फार्म के संचालन के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, “हमारा टारगेट एडवांस टेक्नोलॉजी को एकीकृत करके और 500 से अधिक किसानों को सशक्त बनाकर बकरी पालन में क्रांति लाना है. साथ ही अगले कुछ वर्षों में पांच हजार किसानों तक अपनी पहुंच का विस्तार करने की योजना भी है. डीके सिंह ने सुखबीर सिंह बादल को युवान एग्रो फार्म पर आने के लिए या अपने बहुमूल्य दृष्टिकोड को शेयर करने के लिए धन्यवाद दिया. यह दौरा भारत के कृषि व्यवसाय क्षेत्र के भविष्य, संभावित सहयोग और ग्रामीण आर्थिक विकास में आधुनिक पशुधन प्रबंधन की भूमिका पर चर्चा के साथ संपन्न हुआ.












