नई दिल्ली. बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय बनता जा रहा है, जिसको करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. बकरी पालन शहर से लेकर गांव तक में किया जा रहा है. कई किसान तो बकरी पालन कर हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं. छोटे लघु किसान घर पर बकरी का पालन करें तो वह इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. घर पर बकरी पालन कम लागत और अधिक मुनाफा देने वाला व्यवसाय साबित हो सकता है. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन का व्यवसाय अधिकतर घर पर ही किया जाता है, घर पर बकरी पालन शुरू करने से पहले आपके घर में बकरियों के लिए जगह बनानी होगी. अगर आपके घर में ज्यादा जगह है तो आप बकरियों के लिए अधिक जगह बना सकते हैं. अगर घर में जगह कम है तो आप घर के आंगन में ही बकरियों को पाल सकते हैं.
समय पर देना होता है चारा-पानी
बकरी पालन के लिए आप अपने घर की छत पर भी आसानी से बकरी पाल सकते हैं. इसके अलावा आप अपने घर के सामने एक छोटी सी झोपड़ी बनाकर उसमें भी बकरी पालन का कार्य शुरू कर सकते हैं. बकरी के शेड बारे में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा. बकरियों को समय पर चारा पानी देना होता है. घर पर बकरियां पालन बहुत अच्छी बात है, क्योंकि इससे आपके लिए बकरियों की देखभाल करना आसान हो जाएगा. बकरी पालन में इस बात का विशेष ध्यान रखना होता कि जैसे-जैसे बकरियों की संख्या बढ़ती है वैसे-वैसे आपको बकरियों की जगह बढ़ानी होगी.
जमुनापारी और इन नस्लों की बकरी पालें
बकरी पालन के लिए सही बकरियों की नस्ल का सही चयन करना बहुत जरूरी है. यदि आप भारत के पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश पश्चिम क्षेत्र में रहते हैं, तो जमुनापारी, बराबरी और बीटल बकरी की नस्ल को चुन सकते हैं. इन नस्लों की बकरियों को दूध उत्पादन के लिए अधिक महत्व दिया जाता है. इनका मीट भी बेहतर होता है.
पहाड़ी इलाकों पर पाली जााने वाली बकरियां
अगर आज जम्मू कश्मीर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में रहते हैं तो चांगथागी, गुद्दी और चेगू नस्ल की बकरियों का चयन कर सकते हैं. पहाड़ी इलाकों में बकरी पालन व्यवसाय दूध और फाइबर दोनों के लिए किया जाता है. यदि आप आंध्र प्रदेश कर्नाटक तमिलनाडु महाराष्ट्र दक्षिणी भाग और केरल राज्य में रहते हैं तो आपको संगमनेरी उस्मानाबादी और मालाबारी नस्ल की बकरियों का चयन करना चाहिए.
सिरोही और ब्लैक बंगाल पालें
गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सिरोही, जखराना, मारवाड़ी नस्ल की बकरी का पालन करना चाहिए. वहीं भारत के पूर्वी क्षेत्र में पाली जाने वाली बकरियां की नस्ल ब्लैक बंगाल, असम हिल और गंजम हैं. इन बकरियों का पालन करके आप मोटी कमाई कर सकते हैं.
Leave a comment