नई दिल्ली. राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के तीनों सम्बद्ध महाविद्यालयों में अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 18 जून है. इसलिए देश में जो भी इच्छुक छात्र आवेदन करना चाहते हैं तो तय तिथि में आवेदन कर दे. हम तो कहते हैं कि समय से पहले ही कर दिया जाए तो ज्यादा बेहतर है, नहीं तो एक साथ आवेदन करने से साइट पर तमाम प्रेशर आने की वजह से कई बार साइट काम नहीं करतीं और छात्र आवेदन करने से रह जाते हैं.
बीकानेर के तीनों सम्बद्ध महाविद्यालयों में अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश लने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतमि तिथि 18 जून है.जबकि इससे पहले विश्वविद्यालय के सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2024-25 के लिए दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए अंतिम दिनांक 15 जून तक थी. इसके लिए बहुत से छात्रों ने आवेदन कर दिया है और बहुत से रह भी गए हैं. कार्यवाहक डीन प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे थे. शनिवार को अंतिम तिथि समाप्त हो गई है. अब आगे की प्रक्रिया को किया जा रहा है.
ये है आवेदन से लेकर काउंसलिंग तक की पूरी प्रक्रिया
डीन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि तीनों सम्बद्ध महाविद्यालयों में अभ्यर्थियों को आईसीएआर द्वारा आयोजित आईसीएआर-एआईसीई (पीएचडी) में प्राप्त स्कोर के आधार पर पीएचडी की 63 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश फार्म और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून 2024 है. पीएचडी में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर में 20 जून, 2024 को होगी. नव प्रवेशित अभ्यर्थियों के लिए 26 जून 2024 से अध्यापन कार्य शुरू हो जाएगा. प्रवेश लेने के लिए शुल्क रजिस्ट्रेशन दिनांक एवं काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवश्यक दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है. ज्यादा जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी छात्र पीएचडी में प्रवेश लेना चाहता है बेहतर होगा कि वो तय तिथि से पहले ही आवेदन कर दे, जिससे तकनीकी समस्याओं से बच सकता है.
डिप्लोमा के लिए 15 जून को ही बंद हो गई प्रक्रिया
अभी हाल ही में राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2024-25 के लिए दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया 15 जून 2024 तक चालू थी लेकिन अब साइट बंद हो गई है. कार्यवाहक डीन प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो गई थी जो 15 जून तक चालू थी. इसमें वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे जिन्होंने 12वीं में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान या कृषि संकाय की पढ़ाई की हो. प्राप्त आवेदनों की मेरिट लिस्ट के आधार पर राजस्थान में स्थित विभिन्न सम्बद्ध पशुपालन डिप्लोमा महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा.
Leave a comment