नई दिल्ली. मछली पालन बेहद ही कम लागत में किए जाने वाला बेहतरीन कारोबार है. अगर एक एकड़ के तालाब में मछली पालन किया जाए तो पांच लाख रुपये तक तक की कमाई की जा सकती है. वहीं सरकार भी मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के अमेठी में किसान खेती के साथ बड़े पैमाने पर मछली पालन भी करते हैं. ऐसे में अमेठी जिले के किसानों को सरकार अलग-अलग योजनाओं से फायदा पहुंचाने का काम कर रही है. किसान इन योजनाओं के तहत अनुदान पाते हैं और अभियान के तहत किसानों को पट्टे पर जमीन भी उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि किसान मछली पालन करके कमाई कर सकें.
बताया जा रहा है कि मत्स्य संपदा योजना के तहत किसानों को 40 फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है. किसानों को पट्टे पर जमीन उपलब्ध कराकर मछली पालन करवाने की पहल की जा रही है. मछली पालन में किसान एक तालाब से दूसरे तालाब में मछली पालन शुरू कर रहे हैं. इससे किसानों को फायदा हो रहा है और किस अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं. अगर आप भी सरकार की योजना से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ कागजात की भी जरूरत है. जिसके बाद इसका फायदा मिलने लगेगा, आइये इस के बारे में जानते हैं.
आवेदन के लिए इन कागजात की पड़ेगी जरूरत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसानों को मछली पालन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, मोबाइल नंबर के साथ निवास प्रमाण पत्र देना होगा. इन कागजात को जमा करने के बाद मत्स्य पालन कार्यालय पर किसानों को इस योजना का लाभ मिलता है. इसके अलावा मत्स्य पालन विभाग की ओर से समय-समय पर कैंप लगाया जाता है. उसमें भी किसानों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जाती है. अधिकारियों का कहना है कि सरकार की कोशिश है कि मछली पालन को बढ़ावा दिया जाए. इसी वजह से इस तरह की योजनाएं चलाई जा रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों से जुड़े और फायदा उठा सकें.
किसानों की इनकम हो जाएगी दोगुनी
एक अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत किसानों को लगातार फायदा पहुंचाया जा रहा है. तहसीलों में कैंप लगाए जा रहे हैं और वहां पर किसानों को बुलाया जा रहा है. किसान मछली पालन से जुड़ी तमाम चीजों के बारे में जानकारी कर रहे हैं और उन्हें योजना के बारे में भी बताया जा रहा है. कई किसानों ने आवेदन भी किया है. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही अच्छी योजना है. जो भी किसान आवेदन करना चाहते हैं उसका उन्हें फायदा मिलेगा. उन्हें बताया कि किसान चाहें तो कृषि के अलावा मछली पालन से भी इनकम हासिल कर सकते हैं. इस तरह से उनकी इनकम दोगुनी हो जाएगी.
Leave a comment