Home पोल्ट्री Egg: कैसे किया जाता है केज फ्री अंडों का उत्पादन, पोल्ट्री फार्मर्स को इससे नुकसान है या फायदा, जानें यहां
पोल्ट्री

Egg: कैसे किया जाता है केज फ्री अंडों का उत्पादन, पोल्ट्री फार्मर्स को इससे नुकसान है या फायदा, जानें यहां

livestock animal news
केज में पाली जा रही हैं मुर्गियां. live stock animal news

नई दिल्ली. भारत में लंबे समय से केज फ्री अंडों के उत्पादन को लेकर चर्चा हो रही है. कई ऐसी संस्थाएं हैं, जो भारत में केज फ्री अंडों के प्रोडक्शन की वकालत करती हैं. उनका यह मानना है कि मुर्गियों को केज में न रखकर बल्कि आजाद छोड़ा जाए, क्योंकि केज में रखकर मुर्गियों का कहीं ना कहीं उत्पीड़न किया जा रहा है. ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि क्या केज फ्री अंडों का उत्पादन संभव है और इससे पोल्ट्री फार्मर्स को नुकसान होगा या फायदा? क्योंकि अंडों के प्रोडक्शन से हजारों लोगों की कमाई होती है.

आपको बता दें कि लेयर मुर्गियां अंडों का उत्पादन करती हैं और उन्हें केज में रखा जाता है. वहीं उन्हें दाना-पानी दिया जाता है, जिसको खाने के बाद मुर्गियां अंडों का उत्पादन करती हैं. इसके बाद उन्हें इकट्ठा करके बाजार में बेच दिया जाता है. जबकि केज फ्री अंडो का उत्पादन का मतलब यह है कि मुर्गियों को खुली जगह पर छोड़ दिया जाता है और मुर्गियां आजादी से यहां वहां घूमती हैं और फिर अंडों का उत्पादन करती हैं.

भारत में है केज फ्री अंडों की डिमांड
एक्सपर्ट कहते हैं कि केज फ्री अंडा उत्पादन करने के लिए मुर्गियों को ज्यादा जगह की जरूरत होती है. इसके लिए एक मुर्गी को एक मीटर लंबाई और 1 मीटर चौड़ाई में यानी स्क्वायर मीटर की जगह की जरूरत होगी. जबकि केज सिस्टम की वजह से मुर्गियां को अंडों का उत्पादन करने में कम जगह की जरूरत होती है. हालांकि सरकार भी केज फ्री अंडों के उत्पादन के लिए वित्तीय सहायता कर रही है और इसके लिए सीएआरआई मुर्गी पालकों ट्रेनिंग भी देगा. वहीं भारत में केज फ्री अंडों की डिमांड ज्यादा है. अकेले दिल्ली एनसीआर में ही 4 से 5 लाख अंडों की डिमांड है.

कीमत ज्यादा, पर ये मुश्किल भी है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केज फ्री अंडा भी ब्राउन एग की कैटेगरी में आता है. हालांकि इसकी कीमत ज्यादा होती है. जहां ब्राउन एग की कीमत 15 रुपए तक होती है तो वहीं केज फ्री अंडों की कीमत तकरीबन 20 रुपए तक होगी. क्योंकि इसके उत्पादन में ज्यादा जगह की जरूरत होती है. केज फ्री सिस्टम से अंडों के उत्पादन में अंडों के टूटने का भी खतरा ज्यादा रहता है. या ये कहें कि अंडे ज्यादा टूटते हैं. वहीं खुले में मुर्गियां रहेंगी तो मुर्गियों को बीमारी जल्दी लगेगी. इसलिए केज फ्री अंडों का उत्पादन थोड़ा मु​श्किल है.

जानें पीएफआई का इसपर क्या है स्टैंड
पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया का यह मानना है कि भारत में जमीन की कमी और महंगे रेट को देखते हुए केज फ्री अंडा उत्पादन एक मुश्किल टास्क है. संस्था का मानना है कि यदि केज फ्री अंडा उत्पादन किया जाए तो मौजूदा वक्त में जितनी जमीन की जरूरत है, उससे तीन गुना ज्यादा की जरूरत होगी. उदाहरण के तौर पर इसे ऐसे समझा जा सकता है कि पोल्ट्री फार्म में 25 हजार मुर्गियों पाली जा रही हैं तो केज फ्री करने पर इतनी जगह में सिर्फ 17 हजार मुर्गियों को ही पाला जा सकता है. जबकि गांव या शहर में हर जगह जमीन की कीमतों से हम सब वाकिफ हैं. एक पोल्ट्री फार्मर के लिए ज्यादा महंगी जमीन पर मुर्गी पालन करना संभव नहीं दिखता है. एक तरफ जहां केज फ्री अंडे की कीमत ज्यादा है तो वहीं दूसरी तरफ जमीन की कमी से यह पोल्ट्री फार्मर के लिए ये थोड़ा मुश्किल है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मुर्गी पालन एक्सपर्ट का कहना है कि अपने पक्षियों के बाड़े को बंद रखें, केवल मुर्गी और मुर्गियों की देखभाल करने वाले व्यक्ति को ही पक्षियों के पास जाने व आने दें.
पोल्ट्री

Poultry Farming: कब कराएं मुर्गी-मुर्गियों में वैक्सीनेशन, जरा सी सावधानी बढ़ा देगी आपकी कमाई

मुर्गी पालन एक्सपर्ट का कहना है कि अपने पक्षियों के बाड़े को...

पोल्ट्री शेड के निर्माण के लिए ऊंची भूमि का चयन करना चाहिए. कुछ चट्टान वाली जगह होती है, वे ज्यादा अच्छी होती हैं. शेड ऊंची होती है, तो उसके पास जल का भराव नहीं हो पाएगा.
पोल्ट्री

Poultry Farming: पोल्ट्री फार्म के लिए जरूरी है ये बेसिक चीजें, क्या-क्या चाहिए, जानिए यहां

पोल्ट्री शेड के निर्माण के लिए ऊंची भूमि का चयन करना चाहिए....

कम खर्च पर आप कुछ देसी मुर्गियों को पाल सकते हैं. घर का दाना देकर भी इनसे अच्छी आमदनी ली जा सकती है. देश की पांच सबसे अच्छी और मशहूर ब्रीड की जानकारी आपको दे रहे हैं. इनमें शामिल हैं, ब्लैक आस्ट्रोलॉप, रोड आइलैंड रेड, सोनाली, कड़कनाथ और एफएफजी.
पोल्ट्री

Poultry Farming: देसी मुर्गी पालन की ये पांच जबरदस्त ब्रीड, जो इनकम कर देंगी डबल

कम खर्च पर आप कुछ देसी मुर्गियों को पाल सकते हैं. घर...