नई दिल्ली. अगर आप पशुपालक हैं और कई कोशिशों के बावजूद आपका पशु ज्यादा दूध उत्पादन नहीं कर रहा है तो यह खबर आपके लिए है. हम आपके यहां एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे पशु का दूध उत्पादन तो बढ़ेगा ही, साथ ही दूध के अंदर कैल्शियम भी बढ़ेगा. क्योंकि दूध के अंदर कैल्शियम होता है और इस वजह से इसके पीने वालों को इससे फायदा होता है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि पशुओं का दूध कैसे बढ़ाएं और उसमें कैल्शियम की मात्रा को कैसे बढ़ाएं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
इससे पहले यह भी जान लें कि 100 मिलीलीटर दूध में औसतन 150 मिलीग्राम कैल्शियम होता है. वहीं 200 मिलीलीटर दूध में तकरीबन 291 मिलीग्राम कैल्शियम होता है. इसके अलावा दूध में प्रोटीन, विटामिन और विटामिन डी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. रोजाना दूध पीने से हड्डी से जुड़े बीमारियां कम होती हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि दूध और डेयरी उत्पाद लोगों को इन जरूरत को पूरा करने के लिए एक स्वादिष्ट और आसान तरीका है.
चूने का पानी पिलाने का है ये फायदा
अब बात की जाए कि दूध उत्पादन और उसमें कैल्शियम कैसे बढ़ाया जाए. बता दें कि पशुओं को चूना पानी पिलाने से पशु का दूध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि पशुओं को चूना खिलाने से उन्हें कैल्शियम मिलता है, जो उनके लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. चूूने में कैल्शियम कार्बोनेट होता है. कैल्शियम से हड्डियां मजबूत होती हैं और शरीर के अन्य चीजों को भी ठीक करने में चूने के अंदर मौजूद कैल्शियम मदद करता है. इतना ही नहीं पशुओं को चूना देने से उनका दिल और मांसपेशियों सही से काम करते हैं. पशुओं के शरीर की अन्य प्राणालियां भी ठीक से काम करती हैं. अगर आप रोजाना पशुओं को पानी में चूने का पानी मिलाकर पिलाते हैं, तो इससे जल्दी अच्छा नतीजा देखने को मिलेगा.
इस तरह से पिलाएं पानी
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि चूने का पानी पिलाने के लिए आप एक बर्तन में 4 किलो चूना ले लें और उसे भिगा दें. चूना भिगोने के लिए तकरीबन 6 लीटर पानी की जरूरत पड़ेगी. 3 घंटे तक चूना पानी में भीगा रहने दें. इससे चूना अच्छी तरह से पानी के अंदर घुल जाएगा. फिर 3 घंटे के बाद इसके अंदर 16 लीटर पानी और डाल दें. चूने को 24 घंटे तक इसी तरह रहने दें. इसके बाद आप देखेंगे कि चूना पूरी तरह से नीचे बैठ जाएगा और ऊपर एक परत जम जाएगी. चूने के ऊपर जो परत है उन्हें किसी चीज से हटा देना है और फिर इसके अंदर से पानी बिना हिलाए हुए निकालना है. पानी को आराम आराम से निकालने के बाद कहीं स्टोर कर लें और रोजाना पशुओं को पानी पिलाते वक्त इस चूने वाले पानी को 100 एमएल मिला दें.
Leave a comment