नई दिल्ली. बहुत से किसान मछली पालन की तरफ रुख कर रहे हैं. ताकि उनकी कमाई का जरिया बढ़ जाए. सरकार भी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मछली पालन में हाथ आजमाएं, जिससे उनकी इनकम बढ़े और किसान देश की तरक्की में और ज्यादा हिस्सेदारी ले सकें. सरकार मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी भी देती है. ताकि मछली पालक को फिश फार्मिंग शुरू करने में पैसों की कमी आड़े न आ पाए. अगर आप भी मछली पालन करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि किस तरह से मछली पालन शुरू किया जाए तो यह खबर आपको के काम की है.
इस आट्रिकल में हम आपको बताने जा रहें कि मछली पालन करके किस तरह से कमाई की जा सकती है. मछली पालन करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना होता है और अगर आप एक एकड़ में मछली पालन करते हैं तो इससे आपको कितनी कमाई होती है. तो आईए जानते हैं.
क्या-क्या जानना चाहिए, पढें यहां
-मछली पालन के लिए सबसे पहले ऐसी जगह की तलाश की जरूरत होती है, जहां पर तालाब खोदा जा सके. तालाब की मिट्टी की जांच भी कराई जाती है. ताकि यह पता लगाया जा सके की मिट्टी का पीएच मान कितना है, जिससे मछली की ग्रोथ अच्छी हो.
-तालाब खोदने से पहले यह जरूर देख लेना चाहिए कि जहां पर तालाब की खोदाई की जाएगी वहां के आसपास पानी की अच्छी व्यवस्था है कि नहीं. क्योंकि मछली पालन में पानी की सख्त जरूरत पड़ती है. बार-बार तालाब में पानी को बदलना भी पड़ता है.
-जब तालाब खुद जाएगा तो उसमें पानी भरना होगा और फिर मछली के बच्चे डालने होंगे. मछली के बच्चे हैचरी से खरीदे जा सकते हैं. या फिर इसका कारोबार करने वाले लोगों से भी इसे खरीदा जा सकता है.
-जब मछली के बच्चे तालाब में डाल दिए जाएं तो उन्हें चारा-दाना खिलाना होता है. कुछ महीने बाद ढेर सारी मछलियां तैयार हो जाती हैं. इस दौरान मछलियों को कई तरह की बीमारियों का भी खतरा रहता है, जिसका अंदाजा लगाना मछली पालन के लिए बेहद जरूरी होता है. तभी मछलियों की ग्रोथ अच्छी होती है और उत्पादन में बेहतर मिलता है.
-मछली पालन से जुड़ी जानकारी के लिए मार्केट रिसर्च की भी जरूरी है. एक्सपर्ट से भी राय लेना जरूरी होती है. अगर हो सके तो आप फिश फार्मिंग की ट्रेनिंग भी ले लें. जिससे आपको तमाम छोटी-बड़ी जानकारियां हो जाएंगी. जिससे मछली पालन आसान हो जाएगा और आपको इससे ज्यादा फायदा होगा.
-एक अनुमान के मुताबिक एक एकड़ के तालाब में अगर 20 से 25 क्विंटल मछलियां मिल जाती हैं तो इसे 5 से 6 लाख रुपए की कमाई हो सकती है. अगर आपके पास तालाब नहीं है तो आप टैंक में भी मछली पालन कर सकते हैं. इसमें मछली पालन करना आसान भी होता है और कम जगह में ज्यादा मछली का उत्पादन किया जा सकता है.
Leave a comment