Home मछली पालन Fish Farming: यहां पढ़ें मछली पालन की शुरुआत कैसे करें, जानें कितनी होती है इस कारोबार में कमाई
मछली पालन

Fish Farming: यहां पढ़ें मछली पालन की शुरुआत कैसे करें, जानें कितनी होती है इस कारोबार में कमाई

fish farming
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. बहुत से किसान मछली पालन की तरफ रुख कर रहे हैं. ताकि उनकी कमाई का जरिया बढ़ जाए. सरकार भी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मछली पालन में हाथ आजमाएं, जिससे उनकी इनकम बढ़े और किसान देश की तरक्की में और ज्यादा हिस्सेदारी ले सकें. सरकार मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी भी देती है. ताकि मछली पालक को फिश फार्मिंग शुरू करने में पैसों की कमी आड़े न आ पाए. अगर आप भी मछली पालन करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि किस तरह से मछली पालन शुरू किया जाए तो यह खबर आपको के काम की है.

इस आट्रिकल में हम आपको बताने जा रहें कि मछली पालन करके किस तरह से कमाई की जा सकती है. मछली पालन करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना होता है और अगर आप एक एकड़ में मछली पालन करते हैं तो इससे आपको कितनी कमाई होती है. तो आईए जानते हैं.

क्या-क्या जानना चाहिए, पढें यहां
-मछली पालन के लिए सबसे पहले ऐसी जगह की तलाश की जरूरत होती है, जहां पर तालाब खोदा जा सके. तालाब की मिट्टी की जांच भी कराई जाती है. ताकि यह पता लगाया जा सके की मिट्टी का पीएच मान कितना है, जिससे मछली की ग्रोथ अच्छी हो.

-तालाब खोदने से पहले यह जरूर देख लेना चाहिए कि जहां पर तालाब की खोदाई की जाएगी वहां के आसपास पानी की अच्छी व्यवस्था है कि नहीं. क्योंकि मछली पालन में पानी की सख्त जरूरत पड़ती है. बार-बार तालाब में पानी को बदलना भी पड़ता है.

-जब तालाब खुद जाएगा तो उसमें पानी भरना होगा और फिर मछली के बच्चे डालने होंगे. मछली के बच्चे हैचरी से खरीदे जा सकते हैं. या फिर इसका कारोबार करने वाले लोगों से भी इसे खरीदा जा सकता है.

-जब मछली के बच्चे तालाब में डाल दिए जाएं तो उन्हें चारा-दाना खिलाना होता है. कुछ महीने बाद ढेर सारी मछलियां तैयार हो जाती हैं. इस दौरान मछलियों को कई तरह की बीमारियों का भी खतरा रहता है, जिसका अंदाजा लगाना मछली पालन के लिए बेहद जरूरी होता है. तभी मछलियों की ग्रोथ अच्छी होती है और उत्पादन में बेहतर मिलता है.

-मछली पालन से जुड़ी जानकारी के लिए मार्केट रिसर्च की भी जरूरी है. एक्सपर्ट से भी राय लेना जरूरी होती है. अगर हो सके तो आप फिश फार्मिंग की ट्रेनिंग भी ले लें. जिससे आपको तमाम छोटी-बड़ी जानकारियां हो जाएंगी. जिससे मछली पालन आसान हो जाएगा और आपको इससे ज्यादा फायदा होगा.

-एक अनुमान के मुताबिक एक एकड़ के तालाब में अगर 20 से 25 क्विंटल मछलियां मिल जाती हैं तो इसे 5 से 6 लाख रुपए की कमाई हो सकती है. अगर आपके पास तालाब नहीं है तो आप टैंक में भी मछली पालन कर सकते हैं. इसमें मछली पालन करना आसान भी होता है और कम जगह में ज्यादा मछली का उत्पादन किया जा सकता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अधिकांश एक्वेरियम मछलियां मांसाहारी होती हैं और उनके आहार में यह बात शामिल होनी चाहिए. बहुत सारे जीवित भोजन की जरूरत होती है, लेकिन यह मछली की प्रजातियों पर निर्भर करता है.
मछली पालन

Aquarium Fish: एक्वेरियम की रंगीन मछलियाें की घर में कैसे करें देखभाल, जानिए जरूरी टिप्स

अधिकांश एक्वेरियम मछलियां मांसाहारी होती हैं और उनके आहार में यह बात...

fishermen
मछली पालन

Fish Farming: जानें देश में कितना हो रहा मछली उत्पादन, कैसे 10 साल में दोगुना हुई ग्रोथ, पढ़ें यहां

समुद्र में सुरक्षा केे लिए ट्रांसपोंडर के साथ 1 लाख मछली पकड़ने...

मछलियों के भरपूर आहार देना बहुत जरूरी होता है, ताकि उनकी ग्रोथ अच्छी हो सके. अगर तालाब में प्राकृतिक आहार की मात्रा अच्छी ना हो तो खाद डालें और पूरक मात्रा बढ़ा दें
मछली पालन

Fish Farming: मछलियों के लिए तालाब का पानी कब बन जाता है जहरीला, जानें यहां

अगर यह दोनों सही हैं तो मछलियां हेल्दी रहेंगी और उनकी तेजी...

समुद्री शैवाल की खेती को बढ़ावा देने पर पहली कांफ्रेंस जनवरी 2024 में गुजरात के कच्छ में हुई थी. समुद्री शैवाल की खेती, समुद्री शैवाल उत्पादों के रोजगार देने है विकल्प है.
मछली पालन

Fish Farming: मछली पालन में डिजिटल क्रांति लाई सरकार, 1.12 मिलियन टन सी वीड पैदा का टारगेट पूरा

समुद्री शैवाल की खेती को बढ़ावा देने पर पहली कांफ्रेंस जनवरी 2024...